Loading...
अभी-अभी:

बेमेतरा कलेक्टर की नई पहल, चेंबर के बाहर लगाया जनचौपाल, लोेगों की समस्याओं का कर रहीं निराकरण

image

Aug 26, 2019

दिलीप साहू : बेमेतरा की कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने अनोखी पहल की है। जन चौपाल में आने वाले लोगों को तकलीफ ना हो इसलिए कलेक्टर चेंबर के बाहर ही लगा दिया गया है। बता दें कि पब्लिक की दूरियां को कम करने के लिए ऐसा किया गया है। 

नई कलेक्टर के आने से बदला सिस्टम
बेमेतरा की नई कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने जन चौपाल में शिकायत और भीड़ को देखते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय में ही नई पहल करते हुए अपने चेंबर के बाहर ही कुर्सी और टेबल लगाकर आवेदन लेने की नई पहल की है। जहां दूरदराज से लोग अपनी समस्या लेकर जिला कार्यालय आते थे और ज्यादा समय ना मिलने के कारण अपनी बात नहीं रख पाते थे लेकिन नई कलेक्टर के आने के बाद सिस्टम ही बदल दिया गया है, जहां अब शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लेकर कलेक्टर के पास आते हैं और खुल के अपनी बात रखते हैं और कलेक्टर भी समस्या को तुरंत निराकरण करते है।
 
1 साल से भटक रहे दो दिव्यांगों को मिली बैटरी साइकिल
गौरतलब है कि 1 साल से भटक रहे ट्राई साइकिल के लिए जब दो दिव्यांग लोग जिला कलेक्टर पहुंचे तो नए कलेक्टर ने तुरंत ही उनकी आवेदन का निराकरण करते हुए नई बैटरी साइकिल दिला दी। कलेक्टर की इस पहल से  चारदीवारी में होने वाले जन चौपाल में अधिकारी के ना नुकुर सुनने वाले लोगों को अब इस बात की भी खुशी है कि अधिकारियों से जो भी बात होगी वह सार्वजनिक रूप से होगी। बहरहाल जन चौपाल में आने वाले लोग इस बात से खुश है कि नहीं कलेक्टर मैडम उनकी बातों को सुनते हैं निराकरण करते हैं और समय पर काम ना करने वाले अधिकारियों को फटकार भी लगाते हैं।