Loading...
अभी-अभी:

श्योपुरः कुपोषण से मासूम बच्चों के मरने की खबर के बाद, ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंची मंत्री इमरती देवी

image

Jul 8, 2019

हेमकुमार तिवारी- श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा में कुपोषण से 11 मासूम बच्चों की मौत हो गई। इस खबर की जानकारी के बाद महिला बाल विकास विभाग की मंत्री इमरती देवी घटना क्षेत्र में पहुंची। वहां उन्होंने मृत बच्चों के परिजनों से बात की एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आँगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण भी किया एवं सुधार के निर्देश दिए।

25 दिन के अंदर 11 मासूम बच्चों की मौत से जिले में हड़कम्प

25 दिन के अंदर 11 मासूम बच्चों की मौत से जिले में हड़कम्प मच गया, महिला बाल विकास स्वास्थ्य विभाग क्षेत्रों में भ्रमण करने लगे, कराहल और विजयपुर से बच्चों के मरने की जानकारी बार-बार आ रही थी। यहां तक कि मंत्री के आने के एक दिन पहले महिला बाल विकास विभाग के आयुक्त भी कराहल के उन क्षेत्रों में पहुंचे, जहां मासूमों की मौत हुई थी। जिला प्रशासन सहित आला असफर इस बात को स्वीकार अभी नहीं कर रहे हैं कि यह मासूमों की मौत कुपोषण से हुई है, बल्कि विभिन्न बीमारियों का हवाला दे रहे हैं। इसी के चलते महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने विजयपुर के उन गांव का भ्रमण किया, जहां से बच्चों के मरने की खबरे ज्यादा आ रही थीं। हालांकि उन मृत बच्चों के परिजन ने भी यही बताया कि कहीं उल्टी दस्त, तो कहीं निमोनिया या बुखार हुआ था। मंत्री ने परिजनों को आश्वासन देकर सुपरवाइजर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।

मंत्री इमरती देवी ने सभी अधिकारियों की बैठक विजयपुर के रेस्टहाउस में ली और जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को ठीक तरीके से कार्यकरने के निर्देश दिए। साथ ही महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को भी क्षेत्र की आँगनबड़ियों में भ्रमण करने के निर्देश दिए।