Loading...
अभी-अभी:

सोहागपुरः उफनती नदी में निकलने को मजबूर ग्रामीण, गांव के लिये नहीं कोई भी रास्ता

image

Sep 13, 2019

देवेन्द्र कुशवाहा - मध्यप्रदेश में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं सोहागपुर के ग्राम टुराखापा में बनी हुई सरकारी कालोनी में मुख्य मार्ग तक सड़क ही नहीं है। ग्रामीण निजी खेत में से निकलकर मुख्यमार्ग तक पहुचते है, लेकिन अब बरसात होने के कारण ग्रामीण नदी में से निकल कर जा रहे है। इस बार अधिक बारिश से नदी उफान पर है जिससे ग्रामीणों का निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीण उफनती नदी में निकल कर जा रहे हैं और अपनी जान को मुश्किल में डाल रहे हैं। उनके साथ कभी भी घटना हो सकती है।

स्कूल औऱ आंगनवाड़ी में भी नही आ रहे बच्चे

देखने वाली बात यह है कि यहाँ पर प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र है औऱ रास्ता न होने के कारण कोई भी बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं। बीमार, रोगी औऱ प्रसुताओं के लिए तो और भी परेशानी होती है। यहाँ पर पढ़ाने वाले शिक्षक बामुश्किल यहाँ तक पहुँच पाते हैं। आज सभी ग्रामीण महिला बच्चे सहित अपनी समस्या को लेकर एसडीएम डीआरबिल्वे औऱ तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम के पास पहुंचे। जहाँ पर तहसीलदार ने पटवारी और राजस्व विभाग के अधिकारियों को गांव में पहुंचाया है। अब देखना यह है कि अधिकारी ग्रामीणों के लिए रास्ता बनवा पाते हैं कि नहीं या ग्रामीण 30 साल जैसे जान जोखिम में डालकर रास्ता पार करते रहेंगे।