Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः मनचले के खौफ के चलते छात्रा ने स्कूल जाना किया बंद

image

Sep 13, 2019

सुनील वर्मा - ग्वालियर में मनचले की ऐसी दहशत की एक 8वीं की छात्रा ने स्कूल जाना ही छोड़ दिया है। इतना ही नहीं मनचले के खौफ के चलते छात्रा की दो अन्य बहनें भी स्कूल नहीं जा रही हैं। पीड़ित छात्रा की मां की मानें तो आरोपी की शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज कर इतिश्री कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पड़ाव थाना पुलिस ने दो दिन लक्ष्मणपुरा इलाके में रहने वाली 8वीं की छात्रा की शिकायत पर पड़ौस में रहने वाले राहुल पासी के खिलाफ मारपीट का मामला किया था, लेकिन 48 घण्टे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर बताया गया है।

पीड़िता की मां ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का गंभीर आरोप

पीड़िता की मां पड़ाव थाने पहुंची और मनचले द्वारा छात्रा को धमकाने का आरोप लगाया। पीड़ित छात्रा की मां की माने तो आरोपी एक साल से उसकी बेटी को परेशान कर रहा है। दो दिन पहले जब वह पति के साथ गई थी, तभी आरोपी घर में घुस आया और जबरदस्ती करने लगा। जब छात्रा के दादा ने विरोध किया तो उसने उनके साथ मारपीट कर दी। पीड़िता की मां ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनकी बेटी ने अपनी शिकायत में आरोपी के खिलाफ ज्यादती का जिक्र किया था, लेकिन पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया है। इतना ही नहीं पीड़िता की मां का कहना है कि आरोपी मनचले की दहशत से छात्रा की दो अन्य बहने भी पढ़ने नहीं जा रही हैं। जबकि पड़ाव थाना प्रभारी प्रशांत यादव का कहना है कि छात्रा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और आरोपी फ़िलहाल बेसुराग है। पुलिस ने बताया कि आरोपी राहुल का थाने में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। पुलिस अन्य थानों से आरोपी के रिकॉर्ड सबंधी जानकारी जुटा रही है। थाना प्रभारी पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि आरोपी जल्दी ही सलाखों के पीछे होगा।