Loading...
अभी-अभी:

राजगढ़ः माफी के प्रमाण पत्र दिए लेकिन जब बीमा आया तो क्यों नहीं दे रहे राशि

image

Mar 13, 2019

राजेन्द्र शर्मा- मध्य प्रदेश राजगढ़ जिले में पिछले वर्ष फसल खराब होने के बाद फसल बीमा योजना के तहत शासन से करोड़ों रुपए से ज्यादा का बीमा आया था।  लेकिन बोड़ा सोसाइटी और पचोर सोसाइटी से जुड़े कई किसानों का बीमा रूक गया था। बोड़ा के किसानों ने अपने द्वारा जमा की गई राशि का हवाला देते हुए उपभोक्ता फोरम में आवेदन किया। जिसके बाद बीमा कंपनी ने लगभग सैकड़ों किसानों का बीमा हाल ही में डाला है। जब यह किसान अपने बीमे की राशि को सेविंग खाते में डलवाने के लिए सोसाइटी पहुंचे तो वहां राशि डालने से साफ इंकार कर दिया। मौके पर मौजूद समिति प्रबंधक हाड़ा ने कहा कि हम यह राशि सेविंग खाते में नहीं डाल सकते। जिस पर किसानों ने मांग रखते हुए कहा कि नरसिंहगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान खुद प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह हमें ऋण माफी के प्रमाण पत्र दे चुके हैं तो फिर बीमा राशि क्यों नहीं दी जा रही। इस पर उन्होंने कहा हमारे पास बीमा की राशि नहीं आई है। शासन ने प्रमाण पत्र वितरण के लिए कहा था तो बांट दिए। 

बोड़ा सोसाइटी से जुड़े लगभग आधा दर्जन गांवों के किसानों का मामला 

बोड़ा सोसाइटी से जुड़े लगभग आधा दर्जन गांवों के किसानों का यही मामला है। मामले को लेकर किसान सीसीबी बैंक पहुंचे और उन्होंने इस मामले की जानकारी महाप्रबंधक विशेष श्रीवास्तव को दी। जहां उन्होंने समिति प्रबंधक से चर्चा करते हुए तुरंत उनका हल निकालने के लिए कहा है। किसानों का आरोप है कि कहीं न कहीं समिति प्रबंधक इस मामले में किसानों को गुमराह कर रहे है।