Loading...
अभी-अभी:

फेसबुक पेज पर वायरल हुआ पुलिस अधीक्षक का जिले से बाहर करने का नोटिस

image

Feb 14, 2019

सचिन राठौड़ - फ़ेसबुक पेज पर वाईरल हुआ पुलिस अधीक्षक का विदेशी जमात को जिले से बाहर करने का नोटिस यूजर ने कांग्रेस सरकार पर किया कटाक्ष पुलिस ने ऐसे किसी भी नोटिस से किया इनकार पुलिस के अनुसार निर्धारित समय अवधि तक रहने दिया गया सिर्फ समय अवधि को बढ़ाया नहीं  किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली बड़वानी के अंजड़ में 1 फरवरी से 8 फरवरी तक जिले के  अंजड़ और बड़वानी की मस्जिदों में ठहरे विदेशी जमात के लोगो को लेकर पुलिस अधीक्षक का एक नोटिस फ़ेसबुक पर वाईरल हो रहा है।

बाहर से आए लोगों पर लगी पाबंदी

जिसमें यूजर लिख रहा है के मप्र की कांग्रेस सरकार ने विदेश से आने वाले तब्लीग़ी जमात के साथियो के आने पर पाबंदी लगा दी है यही काम अगर भाजपा सरकार ने किया होता तो अब तक मजहब खतरे में आ चुका होता बैन लगाने की बात कही थी आर एस एस पर लगा दिया तब्लीग़ी जमात पर ये कमल नाथ नही कमल वाला हाथ है।

नहीं की गई कोई शिकायत

हालांकि इस मामले में पुलिस ऐसे किसी भी पत्र के जारी करने की बात से इनकार कर रही है  पुलिस के अनुसार 5 लोग थाईलैंड और 7 लोग इंडोनेशिया कुल 12 लोग जमात के नाम से टूरिज्म वीजा लेकर जिले में आये थे जो उनका समय सीमा समाप्त होने के बाद भी वे लोग और रुकना चाह रहे थे लेकिन उन्हें इनकार किया गया इसके अतिरिक्त न उनकी कोई शिकायत आई न किसी ने उनके बारे में कोई शिकायत की।