Jul 5, 2018
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रविंद्र कुमार चौधरी ने स्वराज एक्सप्रेस पर ग्राम पंचायत सोनगढ़ एवं दसई में हुए भ्रष्टाचार के विरुद्ध खबर प्रसारित होने के बाद सरपंच सचिव को नोटिस थमा कर जांच शुरू करने के निर्देश दिए है विगत दिनों जनपद पंचायत सरदारपुर प्रांगण में आयोजित हितलाभ वितरण कार्यक्रम में भीड़ एकत्रित करने के उद्देश्य से कई गरीब ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं में लाभ देने का प्रलोभन देकर बुलाया गया जिसमें ग्राम पंचायत दसई की महिलाओं ने मीडिया को अपना जरिया बनाकर अपनी आवाज को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाया।
वही ग्राम पंचायत सोनगढ़ में JCB से तालाब के घटिया निर्माण एवं वृक्षारोपण में भारी भ्रष्टाचार की खबर को स्वराज एक्सप्रेस ने प्रमुखता से उठाया था दोनों ही मामले को लेकर जिला पंचायत सीईओ रविंद्र कुमार चौधरी ने ग्राम पंचायत सोनगढ़ की सरपंच नंदीबाई, सहायक सचिव भेरूलाल तथा ग्राम पंचायत दसई की सरपंच प्रेमबाई, सचिव शैलेंद्र तिवारी को शोकाज नोटिस थमा कर 11 जुलाई 2018 को समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि दोनों ही ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर भ्रष्टाचार एवं मनमानी की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी किंतु स्थानीय जवाबदारो ने दोनों ही मामले की जांच ठंडे बस्ते में डाल दी थी लेकिन जिला पंचायत सीईओ श्री चौधरी की निष्पक्ष कार्यप्रणाली से इन जवाबदारो की भी पोल खुलने की संभावना बनी हुई है ग्राम पंचायत सोनगढ़ एवं दसई के ग्रामीणों में श्री चौधरी की कार्रवाई के बाद न्याय मिलने की अपेक्षा ओर अधिक बढ़ चुकी है तो वहीं दूसरी ओर दोनों ही ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव मामले की लीपापोती करने में प्रयाशरत हैं।