Loading...
अभी-अभी:

अधिवक्ता का केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस, भगवान राम की प्रतिमा स्थापना के लिए दी जाए जमीन

image

Dec 19, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर के एक अधिवक्ता ने केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस भेजकर भगवान श्री राम की प्रतिमा स्थापना के लिए जमीन की मांग की है अधिवक्ता का कहना है कि भिंडी ऋषि की तपोभूमि पर त्रेता काल में भगवान दशरथ यहां भिंडी ऋषि के पुत्र श्रृंगी ऋषि को लेने के लिए भिंड जिले में आए थे ऐसी मान्यता है कि विश्वामित्र ऋषि ने दशरथ को सलाह दी थी कि संतान उत्पत्ति के लिए श्रृंगी ऋषि को लाकर अयोध्या में यज्ञ करवाया जाए भगवान दशरथ ने ऐसा ही किया। 

यज्ञ के बाद दशरथ को भगवान श्री राम सहित अन्य पुत्रों की प्राप्ति हुई इसका उल्लेख ग्रंथों में भी है  इसलिए भिंड में कोसा नदी जिसे अब क्वारी नदी के नाम से जाना जाता है उसके किनारे दक्षिण दिशा में 1000 एकड़ जमीन आवंटित की जाए ताकि वहां भगवान श्री राम की 301 मीटर ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाए अधिवक्ता का कहना है कि यदि केंद्र और राज्य सरकार ने ऐसा नहीं किया तो वे उच्च न्यायालय में एक याचिका दाखिल करेंगे जिसमें वह इन सब चीजों की मांग करेंगे।