Loading...
अभी-अभी:

अब दिल्ली में कचरे के पहाड़ को कम करने में मदद करेगा इंदौर नगर निगम

image

Aug 26, 2019

दीपिका अग्रवाल : स्वच्छता सर्वेक्षण में तीन बार हेट्रिक लगा चुका इंदौर नगर निगम अब दिल्ली में कचरे के पहाड़ को कम करने में मदद करेगा। जिस तरह शहर में कचरा निष्पादन के मामले में निगम ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए सालों पुराने ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थित कचरे के पहाड़ को खत्म कर वहां सिटी फॉरेस्ट बनाया है, उसी तर्ज पर अब दिल्ली के गाजीपुर स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड पर मौजूद कचरे के पहाड़ को भी खत्म किया जायेगा।

इंदौर में अपनाई गई तकनीक और प्रक्रिया को सांसद गौतम गंभीर के साथ करेंगे साझा
दरअसल, दिल्ली से भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर द्वारा इंदौर नगर निगम के आयुक्त आशीष सिंह से गाजीपुर ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थित कचरे के ढेर को समाप्त करने के लिए मदद मांगी गई है। जिसके बाद अब नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह इंदौर में अपनाई गई तकनीक और प्रक्रिया को सांसद गौतम गंभीर और उनकी टीम के साथ साझा करेंगे, ताकि इंदौर के ट्रेंचिंग ग्राउंड की तरह गाजीपुर ट्रेंचिंग ग्राउंड के कचरे को भी खत्म किया जा सके।

नगर निगम 3-आर कंसेप्ट पर करेगी काम
गौरतलब है कि इंदौर में 3 आर कंसेप्ट के तहत कचरा निष्पादन को लेकर कई कड़े कदम उठाए गए थे, जिसमें शहर से निकलने वाले कचरे को कम करने के साथ ही सालों से जमा हुए ट्रेंचिंग ग्राउंड के कचरे को भी खत्म करने का लक्ष्य नगर निगम ने रखा था, जिसमें नगर निगम को कामयाबी भी हासिल हुई थी। जिसके बाद अब नगर निगम ने वहां पर सिटी फॉरेस्ट डेवलप किया है। निगम के इसी काम से प्रभावित होकर सांसद गौतम गंभीर ने निगम आयुक्त आशीष सिंह से मदद मांगी है। हालांकि फिलहाल इस पूरे काम को कब शुरू किया जाएगा, इसको लेकर कोई तारीख तय नहीं हो पाई है लेकिन यह बात तय है कि इंदौर में किए गए कामों की तर्ज पर अब दिल्ली और उसकी आबोहवा को भी शुद्ध किया जाएगा।