Loading...
अभी-अभी:

बीएड कॉलेजों को बड़ा झटका, प्रदेश के 44 बीएड कॉलेज बंद

image

Aug 26, 2019

विनोद शर्मा : नया शिक्षण सत्र शुरू होने के साथ ही बीएड कॉलेजों को झटका लगा है। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीई) ने ग्वालियर-चंबल अंचल के दस बीएड कॉलेजों सहित प्रदेश के 44 बीएड कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया है। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन ने ये निर्णय कॉलेजों के द्वारा मानदंड का पालन नहीं करने के कारण यह निर्णय लिया गया है। दरअसल एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आए इस निर्णय से कॉलेजों और नए एडमिशन लेने वाले छात्रों में अफरा तफरी की स्थिति है।

एनसीटीई से राहत की मांग
बता दें कि कुछ कॉलेजों ने मानदंड पूरे कर तत्काल एनसीटीई से राहत की मांग की है, जबकि कुछ कॉलेज कोर्ट जाने की तैयारी में हैं। जबकि जीवाजी यूनिवर्सिटी के मुताबिक NCTE के इस आदेश से जीवाजी विश्वविधालय के 10 कॉलेजों की मान्यता गयी है। 

चार हजार छात्रों का भविष्य संकट में..
बता दें कि प्रदेश में बीएड के 535 कॉलेज हैं। जिसमें से 44 कॉलेज अचानक बंद होने से सीधे तौर पर चार हजार छात्रों के भविष्य पर संकट आ गया है, क्योंकि हर कॉलेज में कम से कम सौ सीटे हैं। ज्यादातर कॉलेजों में 80 से 90 फीसदी तक सीटें भरी थीं। फिलहाल इस निर्णय से कॉलेजों के सामने सत्र 2019-20 शुरू करने का संकट हो गया है।