Loading...
अभी-अभी:

2 अप्रैल की हिंसा में मारे गए दलित लोगों को अब मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी दिलाएगी न्याय

image

Jun 11, 2018

भारत बंद के दौरान ग्वालियर में 2 अप्रैल की हिंसा में दलित समाज के मारे गए लोगों को न्याय दिलाने जेल में बंद लोगों के समर्थन में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से एक आम सभा का आयोजन किया गया था। आम सभा को सीपीएम के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी व पूर्व सांसद सुभाषिनी अली ने संबोधित किया इस दौरान सीताराम येचुरी ने 2 अप्रैल की हिंसा में मारे गए युवकों को श्रद्धांजलि दी और कहा की जो लोग हिंसा का शिकार हुए उन्हीं पर प्रशासन ने कार्यवाही की है और जिन लोगों ने हिंसा की वह खुलेआम घूम रहे हैं।

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए सीताराम ने कहा कि दलितों की सुरक्षा एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केंद्र सरकार अध्यादेश लाने वाली थी लेकिन मोदी सरकार ने अभी तक ऐसा नहीं किया धीरे धीरे शिक्षा एवं स्वास्थ्य मे प्रायवेटीकरण कर रिजर्वेशन को खत्म किया जा रहा है इससे साफ है कि मोदी सरकार धीरे धीरे आरक्षण को खत्म करने की कोशिश कर रही है वहीं भाजपा और आरएसएस मिलकर देश के संविधान का ढांचा बिगाड़ रही है। 

आमसभा में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगर जेल में बंद उनके बेकसूर लोगों को रिहा नहीं किया गया और जो लोग हिंसा में मारे गए हैं उन्हें इंसाफ नहीं दिया गया तो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जेल भरो आंदोलन करेगी और अपना विरोध दर्ज कराएगी।