Loading...
अभी-अभी:

अब नशीले पदार्थ बेचने वालों की प्रदेश में खैर नहीं, सीएम कमलनाथ के आदेश पर पुलिस निकाल रही सटोरियों का जूलूस

image

Dec 24, 2018

विकास सिंह सोलंकी : मध्यप्रदेश में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा शपथ समारोह के तुरंत बाद सटोरियों और नशीली पदार्थों बेचने वालों पर कार्रवाई का कहा गया था। जिसको लेकर इंदौर शहर में पुलिस विभाग द्वारा लगातार सटोरियों पर कार्रवाई की जा रही है और उन्हें जुलूस के रूप में थाने तक ले जाया जा रहा है।

प्रदेश के नवनिर्वाचित मुखिया कमलनाथ द्वारा शपथ ग्रहण समारोह में कहा गया था कि सटोरिया और नशीले पदार्थों बेचने वालों को अब प्रदेश में बख्शा नहीं जाएगा । जिसको लेकर इंदौर की पुलिस ने अपनी मुहिम तेज कर दी है। दो दिनों से लगातार सटोरियों की धरपकड़ की जा रही है इसमें पुराने सटोरियों को भी घेराबंदी कर थाने लाया जा रहा है । उन्हें बाकायदा हिदायत देकर कार्रवाई की जा रही है । पश्चिम एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने आदेश जारी कर सटोरियों को पकड़ने के साथ निर्देश दिए हैं रविवार देर रात कई थाना क्षेत्रों यह कार्रवाई की गई आने वाले दिनों में भी सटोरियों ओर नशीली पदार्थों बेचने वाले बदमाशों पर कार्यवाही जारी रहने की बात कही जा रही है।