Loading...
अभी-अभी:

चित्रकूटः जंगलों में लगी आग बुझाने ली जा रही हैलीकॉप्टरों की मदद

image

Mar 31, 2018

सतना। चित्रकूट में देवांगना के जंगलों में लगातार फैल रही आग पर काबू पाने के लिए डीएम विशाख जी अय्यर ने सराहनीय पहल की है, अब आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टरों की मदद ली जा रही है। डीएम ने आग बुझाने के लिये लखनऊ से हेलिकॉप्टर बुलाया है । जिले में पहली बार हेलीकॉप्टर से आग बुझाई जाएगी, जिससे आग की वजह से राख हो रहे जंगलों को बचाया जा सके।

5 किलोमीटर से अधिक जंगल जलकर राख...

बता दें कि पिछले तीन दिनों से लगी जंगल में आग की वजह से देवांगना में 5 किलोमीटर से अधिक का जंगल जलकर राख हो चुका है, आग पर काबू पाने के लिये वन विभाग ने काफी मशक्कत की  पर आग बुझने की बजाय लगातार फैलती जा रही है, अब तक लाखों की कीमती इमारती लकड़ी जलकर राख हो गई है, और  और पशु - पक्षी भी आग से बेहाल हैं, आग फैलकर अब देवांगना एयरपोर्ट की ओर बढ़ रही है। हालात बेकाबू होते देख डीएम ने आपदा राहत दल बुलाया है, जहां लखनऊ से हेलिकॉप्टर द्वारा आए विशेष राहत दल विशेषज्ञों ने हवाई सर्वे किया और इलाहाबाद के लिये रवाना हो गए।

डीएम ने बताया कि  जंगल में लगी आग पर काबू पाने कि कोशिश की गई पर नियंत्रण में न आने की वजह से हेलिकॉप्टर कि मदद ली जा रही है, ताकि आग से जंगल बचें और रिहायशी इलाके की ओर आग न बढे।

जंगलों में बसने वाले वन्यप्राणियों के लिए बड़ा खतरा... 

धर्मनगरी चित्रकूट में गर्मी की शुरुआत होते ही पाठा के जंगलों  में भीषण आग का कहर बरपने लगा है। पाठा के देवांगना घाटी में हवाई पट्टी से लेकर कई किलोमीटर के जंगल आग की चपेट में आकर जलकर राख हो चुके हैं, और अभी भी लगातार आग जंगलों में अपना विकराल रूप धारण किये हुए है। जहाँ लगातर जंगल में आग बढ़ती जा रही हैं, और इस विकराल धारण किये आग की चपेट में जंगल तो हैं ही साथ ही जंगलों में बसने वाले पशुपक्षियों के लिए बड़ा खतरा मंडरा रहा है।  ऐसे में जंगल के राख होने से प्राकृतिक सुंदरता पर भी संकट मंडरा रहा है ।