Loading...
अभी-अभी:

भोपालः पेट्रोल से भरी मालगाड़ी में लगी आग, रातों रात गांव हुए खाली

image

Mar 31, 2018

भोपाल। राजधानी के भौंरी बकानिया स्थित तेल डिपो  के पास जंगल में खड़ी मालगाड़ी में आग लग जाने से अफरातफरी मच गई। घटना की खबर लगते ही पास के गांव के लोग गांव छोड़ के भाग गए वहीं कुछ लोगों ने जान पर खेल कर आग बुझाई।

पेट्रोल की कर रहे थे चोरी...

दरअसल राजधानी भोपाल के भौंरी बकानिया डिपो के पास लगे जंगल में अज्ञात लोगों द्वारा मालगाड़ी के टेंकर से पेट्रोल की चोरी की जा रही थी, तभी अचानक आग लग गई आग लगते ही चोर सारा सामान छोड़ कर भाग गए। पास ही में बकानिया स्टेशन पर काम करने वाले कर्मचारियों ने आग देख कर गांव में और पुलिस को सूचना दी।

बड़े तेल गिरोह का खुलासा होने की उम्मीद...

रात करीब डेढ़ बजे आग की सूचना मिली। जिसके बाद बकानिया गांव के कई लोग अपनी जान बचाकर गांव छोड़ कर भाग गए। वहीं गांव के कुछ लोगों ने प्रशासन के साथ मिल कर आग पर काबू पाया। घटना के बाद विधायक, कलेक्टर भोपाल, डीआईजी भोपाल,एस पी रेल भोपाल ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए। साथ ही आगे ऐसी घटना ना हो इसके लिए योजना बनाने की बात कही। पुलिस की प्रारम्भिक जांच के दौरान बड़े तेल गिरोह का खुलासा होने की उम्मीद है। घटना स्थल से 67 भरे हुए तेल के बेरल 62 ख़ाली बेरल प्राप्त हुए हैं । 

टल गया सबसे बड़ा अग्निकांड...

अगर इस आग पर समय रहते क़ाबू नहीं पाया जाता तो यह भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा अग्नि काण्ड साबित होता । मालगाड़ी के लगभग 65 डिब्बों में लबालब पेट्रोल भरा हुआ था,  घटना स्थल से 100 मीटर से भी कम दूरी पर लाखों लीटर की क्षमता वाले तीन डिपो मौजूद हैं। आग की घटना के बाद रातों रात बकानिया सहित आस पास के गांव के लोगों ने गांव छोड़ दिया था । घटना स्थल के पास ही नाले में एक अज्ञात वाहन मिला है, स्थानीय नागरिकों के अनुसार यह वाहन उन्हीं चोरों का है, जो इस घटना में शामिल थे । पुलिस ने उक्त वाहन को अपने क़ब्ज़े में ले लिया है । 

चूंकि यह तेल रिलायंस इंडस्ट्री का था, कलेक्टर भोपाल ने इस सम्बंध में रिलायंस को फ़ायर फ़ाइटर फ़ॉर्म की दो गाड़ियो की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से करने निर्देश दिए हैं । उन्होंने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश भी दिए हैं ।