Loading...
अभी-अभी:

अब 8 स्थानों पर लाइव देख सकेंगे प्रदूषण का हाल, प्रदूषण मापने के लिए बना नया प्रदूषण निगरानी स्टेशन

image

Mar 6, 2019

विकास सिंह सोलंकी : शहर में अब 8 स्थानों पर प्रदूषण का ताजा हाल देखा जा सकेगा। इसका काम अंतिम चरण में है। इसके अलावा रीगल तिराहे पर प्रदूषण मापने के लिए नया प्रदूषण निगरानी स्टेशन स्थापित करने का काम शुरू हो गया है।प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पलासिया और राजीव गांधी चौराहे पर डिस्प्ले बोर्ड लगाने काम शुरू कर दिया है। 

प्रदूषण निगरानी स्टेशन बनाने के लिए मशीन पहुंची डीआईजी आफिस
डीआईजी ऑफिस पर प्रदूषण निगरानी स्टेशन बनाने के लिए मशीन पहुंचा दी गई है। अब इसे स्थापित करने के बाद परीक्षण किया जाएगा। बोर्ड के मुख्य प्रयोगशाला अधिकारी डॉ. डीके वाघेला ने बताया कि रीगल तिराहे पर भी एक डिस्प्ले स्थापित किया जाएगा। इसके साथ शहर में वर्तमान में चल रहे डिस्प्ले बोर्ड की संख्या 8 हो जाएगी। इससे लगभग पूरा शहर कवर हो जाएगा। यहां पर हर स्टेशन का प्रदूषण स्तर दिख सकेगा। उन्होंने बताया कि करीब सवा करोड़ रुपए की लागत से शहर में महू नाका और विजय नगर में प्रदूषण निगरानी स्टेशन स्थापित किए गए हैं। पिछले दिनों एयरपोर्ट पर भी डिस्प्ले लगवाया है 

पोलोग्रांउड में उद्योपतियों ने लगाई मशीन 
महू नाका मशीन को तरण पुष्कर के यहां स्थापित किया गया है। इसका एक डिस्प्ले यहां पर भी होगा। शहर में विजय नगर में भी अत्याधुनिक मशीन लगाई जा रही है। इसका डिस्प्ले यहीं नगर निगम जोन के पास किया जाएगा। बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार एक फार्मा कंपनी के सहयोग से ये दो मशीनें लगाई गई हैं। अभी इंदौर में तीन स्थानों स्कीम नंबर 54, कोठारी मार्केट और सांवेर रोड प्रदूषण निगरानी स्टेशन हैं। इसके अलावा पोलोग्रांउड में उद्योपतियों ने एक मशीन लगा रखी है, जिससे प्रदूषण के रियल टाइम आंकड़े दिख जाते हैं।