Loading...
अभी-अभी:

भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 523 तक पहुंची

image

May 2, 2020

भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिन पर दिन मामले बढ़ते जा रहे है। अब शहर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 523 पहुंच गई है। यहां अब तक इससे 15 मौते हो चुकी हैं और 234 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। भोपाल में शुक्रवार को आठ नए संक्रमित मिले वहीं, चिरायु अस्पताल में भर्ती 9 दिन की बच्ची सहित 31 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे। हालांकि राजधानी में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में दो दिन से गिरावट आ रही है। आठ जो नए मरीज मिले हैं, उनमें जहांगीराबाद में रहने वाला नौ महीने का बच्चा भी शामिल है। भोपाल में कुल संक्रमितों में से 38 फीसदी लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं।

मप्र में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2770

जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2770 पहुंच गई है, इससे अब तक 129 मौते हो चुकी हैं और करीब 425 लोग स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। इंदौर में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 1545 पहुंच चुकी है। उज्जैन में 151 और जबलपुर में 92 संक्रमित मरीज मिले हैं। बुरहानपुर में शुक्रवार को सामने आई रिपोर्ट में अब तक के सर्वाधिक 17 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। ये दाउदपुरा, मोमिनपुरा और आजादनगर निवासी हैं। नए मरीज दाउदपुरा के पॉजिटिव पूर्व पार्षद के स्वजन या उनके संपर्क में आए पड़ोसी व रिश्तेदार हैं।