Loading...
अभी-अभी:

ओपी ​कोहली ने ली म.प्र. राज्यपाल की शपथ, आनंदीबेन अवकाश पर

image

May 16, 2018

गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली ने आज मध्य प्रदेश के राज्यपाल रूप में फिर से शपथ ली है बता दें उन्होंने सिर्फ 15 दिन के लिए मध्य प्रदेश के राज्यपाल का चार्ज लिया है और वह स्थायी रूप से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की जगह लेंगे।

दरअसल आनंदीबेन पटेल 13 दिन के निजी अवकाश पर यूरोप के दौरे पर जा रही हैं और नियमानुसार, कोई भी राज्यपाल जब 10 दिन से ज्यादा अवकाश पर जाता है तो राज्यपाल को बदला जाता है और इसी के चलते ओपी कोहली ने राज्यपाल की शपथ ली है।

शपथ ग्रहण करने के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा तमाम कैबिनेट मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार, आनंदी बेन पटेल 3 जून को भोपाल लौटेंगी, इसके बाद दोबारा वो शपथ लेंगी। राजभवन के सूत्रों का कहना है कि मप्र राजभवन ने गवर्नर के अवकाश पर जाने की सूचना राष्ट्रपति को दी है तभी राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा गुजरात राजभवन को सूचित किया गया था कि कोहली को प्रभार दिया जाए।

बता दें मप्र में 1966 के बाद अब तक 5 बार बतौर कार्यवाहक गवर्नर का प्रभार दिया गया, इसमें से चार बार न्यायाधीश के पास गवर्नर का प्रभार रहा। और ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी दूसरे राज्य के गर्वनर को शपथ दिलाई जाएगी।