Loading...
अभी-अभी:

पन्नाः नातिन की शादी के लिये पैसे कमाने की लालच में घर के पीछे बाड़ी में की वृद्ध ने गांजे की खेती

image

Oct 2, 2019

गणेश विश्वकर्मा - पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बृद्ध घर के पीछे बाड़े में अवैध रूप से गांजे की खेती कर रहा था। पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुये भारी मात्रा में गांजे के हरे पेड़ो को जब्त किया है। कार्यवाही के बाद से गांव में हड़कम्प मचा हुआ है।

पुलिस ने छापामार कार्यवाही कर पकड़ा लगभग 9 लाख का गांजा, 653 हरे गांजे के पेड़ वजन 2 क्विंटल 72 किलो

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना धरमपुर क्षेत्र के ग्राम इमलाहट में रामकिशोर लोध उम्र 60 वर्ष अपने घर के पीछे बाड़े में गाजे की खेती कर रहा है। जिस पर धरमपुर थाना पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए आरोपी के बाड़े से लगभग 2 क्विटल 18 किलो कीमती करीब 8 लाख 78 हजार रुपये के हरे गांजे के पेड़ जब्त किये। आरोपी वृद्ध अपने बाड़े में अवैध गांजे की खेती कर नशीले मादक पदार्थ लोगों बेचकर लम्बी कमाई की फिराक में था। उससे पहले धरमपुर पुलिस ने आरोपी की काली कमाई में पानी फेरते हुए गाजे की फसल को जब्त कर लिया। आरोपी वृद्ध का कहना है कि उसे अपने नातिन की शादी करने के लिये पैसों की जरूरत थी। जल्द पैसा कमाने के चक्कर में उसने आपने मकान के पीछे बाड़े में गांजे की खेती की, ताकि पैसा कमा कर अपनी नातिन की शादी कर सके। वहीं पुलिस के द्वारा 653 गांजे के हरे पौधे जिनका वजन 2 क्विंटन 18 किलो कीमत लगभग 8 लाख 78 हजार का गांजा जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है।