Loading...
अभी-अभी:

6 सितंबर भारत बंद से जुड़े मामले में लोगों ने घेरा आरपीएफ थाना

image

Sep 13, 2018

मनीष नरबरिया : अशोक नगर के आरपीएफ थाने में उस समय माहौल गर्म हो गया जब सेकड़ों लोगो ने आर पी एफ थाने को घेर लिया और हंगामा कर दिया। दरअसल मामला 6 सितंबर भारत बंद से जुडा हुआ है 6 सितंबर को भारत बंद के दौरान हजारों लोगों ने शडोरा रेलवे स्टेशन पर हंगामा किया और रेल की पटरियों पर ट्रेन रोकने के लिये बैठ गये।

यह हंगामा करीब 3 घंटे चला पर इसके बाद अशोक नगर आर पी एफ ने 48 लोगो पर मामला दर्ज किया आरोप है कि अशोक नगर आर पी एफ इस मामले की आड़ में बेगुनाह लोगो को फसा रही है साथ ही अबैध बसूली भी कर रही है आज जब इसी मामले में शडोरा से 5 लोगो को गिरफ्तार कर लगा गया तो सेकड़ो लोग थाने में जमा हो गये साथ ही हंगामा भी किया और आरपीएफ पर अवैध बसूली के भी आरोप लगाये।

इसके बाद सभी लोगो ने जीआरपी थाने का घेराव किया और आरपीएफ के सब इन्स्पेक्टर नरसी लाल के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात पर अड़ गये किसी तरह इन लोगो को समझा कर वहा से हटाया गया।