Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः नागपंचमी के अवसर पर शहर में हुआ दंगल का आयोजन

image

Aug 6, 2019

विकास सिंह सोलंकी- नागपंचमी को लेकर शहर में हुआ दंगल का आयोजन। प्रदेश केसरी सहित महिला पहलवानों ने की जोर आजमाइश। गंगा-जमुना तहजीब को लेकर दो धर्मो के पहलवानों ने आपस में हुआ दंगल।  

नागपंचमी को लेकर जहां शहर में नाग देवता की पूजा का दौर जारी रहा, वहीं इन्दौर के नेहरू स्टेडियम में कुश्ती संघ के बैनर तले दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में प्रदेश के पहलवानों ने जोर आजमाइश की। दरअसल 40 वर्षो से इन्दौर में नागपंचमी के दिन दंगल का आयोजन किया जाता है। जिसमें प्रदेश स्तर के पहलवान भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं।

कुश्ती में प्रदेश केसरी पहलवानों ने अपनी कुश्ती का प्रदर्शन किया

दंगल के आयोजक सुमेर सिंह ने बताया कि आयोजित इस कुश्ती में प्रदेश केसरी पहलवानों ने अपनी कुश्ती का प्रदर्शन किया है। साथ ही महिला पहलवानों ने भी जोर आजमाइश किया है। देश की गंगा-जमुना तहजीब को बढ़ावा देने को लेकर इस कुश्ती में दो धर्म विशेष पहलवानों द्वारा भी जोर आजमाइश किया गया, जिसमें जितने वाले पहलवान को इन्दौर भीम की उपाधि के साथ 11 हजार रुपये का नगद पुरुस्कार दिया गया। पिछले 40 वर्षों से कुश्ती का यह प्रोग्राम आयोजित किया जाता है, जिसमें प्रदेश लेवल के कई नामी पहलवान शिरकत करते हैं।