Loading...
अभी-अभी:

खरगोनः मॉब लीचिंग के शिकार हुये 8 पर्यटक, पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंच कर बचाई जान

image

Aug 6, 2019

राजू पटेल- जिले में बच्चा चोर गिरोह के शक में मॉब लीचिंग की घटनाएं दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। ताजा मामला रविवार की देर रात्रि को महेश्वर थाना क्षेत्र के आदिवासी इलाके भुवन तलाई गाँव में देखने को मिला। जहाँ इंदौर, उतर प्रदेश एवं मुंबई निवासी 8 पर्यटक महेश्वर की ओर घूमने आ रहे थे, तभी इंदौर से आते वक्त मुंबई-आगरा रोड़ से रास्ता भटकने के बाद यह सभी 8 पर्यटक देर रात्रि में महेश्वर पहुँचने के बजाय अचानक आदिवासी क्षेत्र के ग्राम भुवन तलाई पहुँच गए। गाँव में अचानक वाहन में सवार इतने लोगों को देख कई आदिवासी ग्रामीण एकत्रित हो गए। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा इन सभी आठों पर्यटकों को वाहन से उतारकर वाहन में तोड़फोड़ करते हुए लाठी और डंडों से जमकर हमला कर दिया। लाठियों और डंडों के हमले में सभी पर्यटकों को लहूलुहान कर दिया। जब इन पर्यटकों की मदद के लिए 100 डायल मौके पर पहुँची तो आक्रोशित भीड़ ने 100 डायल पर भी पथराव कर दिया। इस पथराव में एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने की सूचना है।

लाठियों और डंडों की मार से सभी के सिर में अत्यधिक चोटें

मौके की नजाकत को देखते हुए 100 डायल पर तैनात पुलिसकर्मी ने तुरंत महेश्वर थाना और काकड़दा पुलिस चौकी से संपर्क किया। तब जाकर भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में इन सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से महेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा लहूलुहान घायलों का प्राथमिक इलाज करने के बाद सभी गम्भीर घायलों को एम्बुलेंस से इंदौर रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं घायलों का इलाज करने वाली चिकित्सक डॉ. वंदना कुम्भकार का कहना है कि सामूहिक मारपीट में सभी लोगों को लाठियों और डंडों से पीटने से सिर में अत्यधिक चोटें आई हैं। खून भी अधिक बहा है, जिसके बाद सभी लोगों को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है। पुलिस द्वारा करीब 12 लोगों को हिरासत में भी लिया था। जिसके बाद महेश्वर के भुवन तलाई गाँव में यह तीसरा सबसे बड़ा मामला घटित हुआ है। हालांकि एसपी सुनील कुमार पांडेय सहित पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारियों द्वारा शहर सहित ग्रामीण इलाकों में बच्चा चोर गिरोह की कोरी अफवाह को लेकर समझाइस भी दी जा रही है, लेकिन यह समझाइस बौनी साबित हो रही है।