Loading...
अभी-अभी:

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जिले के मितानिन अनिश्चितकालिन हड़ताल पर

image

May 13, 2018

जिले के समस्त मितानिन तीन सूत्रीय मांगों को लेकर शनिवार को शबरी नगर स्थित मैदान में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं हड़ताल से संस्थागत प्रसव होगा प्रभावित वही विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष ने अपना समर्थन दिया और कहा सारी मांगे जायज है और जल्द ही पूरी करेगी सरकार अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो मितानिनों की मांगे होंगी पूरी।

हड़ताल से स्वास्थ्य कार्यक्रम पर प्रभाव पड़ने लगा है हड़ताल से संस्थागत प्रसव में भी काफी गिरावट आएगी अतिसंवेदनशील होने के बावजूद मितानिन दिन-रात क्षेत्र में सेवा दे रही हैं जो 15 सालों से काम कर रही हैं राज्यांश अशंदान मितानिन को 100% अशंदान नियमित प्रोत्साहन राशि देने की मांग को लेकर ये लोग हड़ताल पर हैं।

मितानिनो ने कहा कि दिन-रात शासन की योजना को लोगों तक पहुंच कर उन्हें स्वस्थ जीवन जीने की राह दिखाने में मदद करते हैं लेकिन पिछले 15 साल से सिर्फ सुनहरे भविष्य की उम्मीद पर मामूली से प्रोत्साहन राशि में काम कर रहे हैं जबकि शासन सिर्फ स्वास्थ्य शिक्षा पर भारी राशि खर्च करने का ढिढोरा पीटकर पीठ थपथपा रही है उनका कहना है कि जब तक शासन हमारी तीनों मांगो को नहीं मानेगा हम हड़ताल पर रहेंगे।