Loading...
अभी-अभी:

बेरोजगारों को रोजगार नहीं, बाबाओं को मिल रहा मंत्री पद : सिंधिया

image

May 13, 2018

प्रदेश में अब चुनावी रंग चढ़ने लगा है जिसके चलते भाजपा और कांग्रेस ने मैदान संभाल लिया है जहां शहर में 3 दिनों तक प्रदेश के वित्त मंत्री और इंदौर शहर के प्रभारी मंत्री जयंत मलैया ने करोड़ों के कार्यों का भूमि पूजन किया वहीं शनिवार को कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर में बड़ी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर अपने बयानों से हमला बोला साथ ही उन्होंने शिवराज सरकार की विफलताएं गिनाई।

बेरोजगारों को रोजगार नहीं, बाबाओं को मिल रहा मंत्री पद
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है लेकिन बाबाओं को मंत्री पद जरूर शिवराज सरकार दे रही है वहीं किसानों की हालत पर उन्होंने कहा कि पिछले 14 सालों में लागत मूल्य इतना अधिक बढ़ गया है कि किसानों को कर्जदार होना पड़ा है लेकिन इसके बाद जो ऊपर निकलती है वह मिट्टी में भी नहीं बिकती और जो मिट्टी में बिकती है उसके लिए चेक थमा दिया जाता है अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो हर मंडी में फसल बिक्री की राशि केश में मिलेगी। 

महिलाओं की स्थिति पर सिंधिया का बयान
सिंधिया ने अपने भाषण के दौरान सबसे पहले मां की बात करते हुए प्रदेश में महिलाओं की स्थिति को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा और प्रदेश में बढ़ते महिला अत्याचार और रेप की घटनाओं पर सरकार को आड़े हाथों लिया वहीं शिशु मृत्यु दर और कुपोषण को लेकर भी प्रदेश का भविष्य बर्बाद करने का आरोप सरकार पर लगाया।

अबकी पार 200 पार
मिट्टी की बात करते हुए अवैध उत्खनन पर कहा कि शिवराज दिन में नर्मदा यात्रा के नाम पर नर्मदा सर्वे यात्रा करते हैं और रात में उनके ही गृह क्षेत्र में नर्मदा नदी पर होता है रेत उत्खनन। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जितना प्यारा किसान को खेत होता है उतनी ही प्यारी सरकार को रेत। इसी के साथ भाजपा के नारे पर भी सिंधिया ने तंज कसते हुए कहा कि कहते हैं कि अबकी बार 200 पार लेकिन मेरे क्षेत्र में आए थे जब मैंने कहा था जो पार्टी दो भी पार नहीं कर पाई वह 200 के पार क्या करेगी।

बेरोजगारों के लिए शिवराज सरकार दोषी
वसुंधरा ने इस दौरान सिंहस्थ कुंभ में भी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया और कहा कि जिन लोगों ने धर्म के महाकुंभ को भ्रष्टाचार का महाकुंभ बनाया है उन्हें ऊपर भी माफी नहीं मिलेगी। उन्होंने प्रदेश में बेरोजगारी के लिए भी शिवराज सरकार को दोषी ठहराते हुए इंदौर में हुई भर्ती का उदाहरण दिया।

सीएम के बयान पर सिंधिया का तंज
इस दौरान सिंधिया ने मुख्यमंत्री के उस बयान पर भी तंज कसा जिसमें वह किसान को भगवान मानने की बात कहते हैं सिंधिया ने कहा कि यह कैसा पुजारी है जो अपने भगवान से दक्षिणा नहीं मिलने पर उनके पट बंद करके ताला लगा देता हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह जो किसान बिजली का बिल नहीं भरता उसे भी जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया जाता है। सिंधिया ने आम जनता को आश्वासन दिया कि कांग्रेस की सरकार अगर बनती है तो वह आपकी मर्जी से नहीं मर्जी से चलेगी।