Loading...
अभी-अभी:

जीवाजी यूनिवर्सिटी में एक बार फिर रिजल्ट में गड़बड़ी का मामला आया सामने

image

Sep 1, 2018

विनोद शर्मा – ग्वालियर जीवाजी यूनिवर्सिटी में रिजल्ट में गड़बड़ी का एक मामला पकड़ में आया ह बीएएलएलबी छठवें सेमेस्टर की एक छात्रा  परीक्षा नियंत्रक के पास पहुंची उसका कहना था कि वह अपनी क्लास में टॉपर रही है और इस बार एक पेपर में मात्र 5 नंबर दिए हैं जबकि वह पूरा पेपर करके आई थी उसके 53 अंक आए थे लेकिन रिजल्ट में 5 ही दर्शाए गए हैं इसके बाद उसका रिजल्ट बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।

दरअसल में जेयू के लॉ संस्थान में बीएएलएलबी छठवें सेमेस्टर का रिजल्ट मंगलवार को घोषित किया गया था बुधवार की दोपहर छात्रा अंजलि परीक्षा नियंत्रक डॉ. राकेश कुशवाह के पास पहुंची उसका कहना था कि उसके रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है वह अपने क्लास की टॉपर है, रिलेशन एंड आर्गेनाइजेशन पेपर में उसके 5 अंक आए हैं जबकि उसने पूरा पेपर हल किया है।

परीक्षा नियंत्रक ने पहले कहा कि वह री-ओपन में रिजल्ट चेक करा ले या फिर आरटीआई में कॉपी निकलवा ले छात्रा के बहस करने के बाद परीक्षा नियंत्रक ने तत्काल कॉपी निकलवाई तो पता लगा कि छात्रा के 53 अंक आए हैं इस मामले में प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कॉपी के साथ लगने वाली ओएमआर शीट की स्केनिंग में गलती हुई है।