Loading...
अभी-अभी:

कमलनाथ जी के आगमन की तैयारियों को लेकर बुलाई गई पत्रकारवार्ता

image

Sep 1, 2018

देवेंद्र त्रिवेदी - प्रदेश की इस भृष्ट सरकार ने प्रदेश के बेरोजगारो, किसानों ओर आमजन को जमकर ठगा है अब वक्त आ गया है इसे उखाड़ फेंकने का, यह बात आज कांग्रेस के पूर्व सांसद एवं बरिष्ठ नेता प्रताभानु शर्मा ने आगामी 2 सितंबर को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की आमसभा की तैयारियों को लेकर बुलाई गई पत्रकारवार्ता वहीं कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार ने व्यापम जैसे घोटाले कराकर कई बेरोजगारों का भविष्य चौपट कर दिया है। तो वही इस सरकार ने किसानों को कही भावन्तर में तो कहि समर्थन मूल्य नीतियों में उलझा दिया है।

प्रदेश पर लाखों का कर्ज

वहीं प्रदेश पर लाखों का कर्ज करके आमजन पर टेक्सो की गठरी रख दी है उन्होंने आगामी 2 सितंबर को नगर में आ रहे सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की जनसभा को लेकर बताया कि प्रदेश अध्यक्ष की सभा के लिए मंडल से लेकर जिले स्तर तक तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। अध्यक्ष की ये सभाएं 16 अगस्त से 15 सितबंर तक चलेंगी। जिसमे प्रदेश सरकार की नाकामियों ओर प्रदेश को बर्बाद करने वाली नीतियों को जनता के सामने लाया जायेगा।

कई कॉग्रेसी नेता रहे उपस्थित 

एससीएसटी संशोधित एक्ट पर हो रहे विरोध और बबाल के सवाल पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह एक ज्वलंत मुद्दा है 2019 में उनकी सरकार आएगी तो इस कानून पर पुनर्विचार जरूर किया जाएगा इस बैठक में जिला अध्यक्ष मेहताबसिंह यादव, पूर्व मंत्री वीरसिंह रघुवंशी, विधायक निशंक कुमार जैन, विकास शर्मा,पवन रिछारिया सहित कई काँग्रेसी नेता उपस्थित थे।