Loading...
अभी-अभी:

ओवरलोड रेत के डम्फर पर खनिज अधिकारी ने की कार्यवाही

image

Jun 3, 2018

खनिज अधिकारी द्वारा मंगोद मनावर मार्ग से गुजर रहे ओवरलोड रेत से भरे डम्फर पर कार्यवाही करते हुए डम्फर क्रमांक MP 09 HH 4010 को गंधवानी थाने लाकर जप्त कर कार्यवाही की है खनिज अ​धिकारी द्वारा बताया गया हैं कि इस डम्फर में ओवर लोड रेत भरी हुई थी जो इंदौर की ओर जा रहा था बता दें ओवरलोड रेत होने के कारण उस पर कार्यवाही की गई है।

दरअसल गंधवानी से रोजाना कई वाहन ओवरलोड रेत लेकर गुजरते दिखाई देते है यहां ओवरलोड वाहनों के साथ साथ कई ऐसे वाहन भी देखे जा सकते हैं जो बगैर रॉयल्टी या रॉयल्टी से अधिक खनिज परिवहन करते नजर आते हैं जिनकी सूचना कई बार खनिज अधिकारी तक पहुंचाई जाती है लेकिन विभाग द्वारा ऐसे वाहनों की अनदेखी करते हुए आंखे मूंद ली जाती है उसके बाद आज जो कार्यवाही की गई वह जनचर्चा का विषय बनते हुए मात्र ऊंट के मुह में जीरे के समान होकर नाम मात्र की कार्यवाही कही जा रही है गंधवानी क्षेत्र में रोजाना धड़ल्ले से ओवरलोड वाहनों का बेरोक टोक खुले आम परिवहन करना आम सी बात हो गई है। 

आज जब खनिज अधिकारी से उक्त वाहन की कार्यवाही हेतु मीडिया द्वारा सवाल पूछे गए तब वह बचती नजर आई और मीडिया के सवालों के चलते चलते जवाब देते हुए आसानी से कह दिया कि क्या कर्यवाही होती है यह तो भविष्य ही बताएगा, में पूरे जिले में अकेली हूं ऐसे में कार्यवाही करने में देर हो ही जाती है।