Loading...
अभी-अभी:

डिंडौरी : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन की तैयारी जोरो पर

image

Jun 3, 2018

डिंडौरी में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 3 मई को आगमन को लेकर तय्यारी जोरो पर है मुख्यमंत्री डिंडौरी के बजाग विकासखंड के ग्राम चाडा में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा करेंगे उसके बाद चाड़ा के स्कूल में ही रात्रि विश्राम करेंगे मुख्यमंत्री के चाड़ा में  रात्रि विश्राम को लेकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक पिछले 2 दिनों से पूरी व्यवस्था करने के लिए चाड़ा में लगे हुए है।

स्कूल में ही रात्रि विश्राम करेंगे मुख्यमंत्री

आपको बता दें की जिस कमरे में सी एम् रात्रि रुकेंगे उसको भी तैयार किया गया है स्कूल में साफ़ सफाई सहित आने जाने वाली सड़क में भी सुधार किया जा रहा है सी एम् के आगमन के चलते प्रदेश की  राज्य सभा सांसद संपतिया उइके डिंडौरी पहुंची और  जिला बीजेपी कार्यालय पहुंच कर व्यवस्था की जानकारी ली।

तेंदुपत्ता संग्राहको को बोनस वितरण किया जायेगा

आपको बता दें की  मंडला के अंजनिया में मंडला और डिंडौरी के  तेंदुपत्ता संग्राहको को बोनस वितरण कर चरण पादुकाये योजना के अंतर्गत जूते चप्पल, साड़ी, और पानी की कुप्पी वितरित करेंगे इसके बाद डिंडौरी के चाड़ा के लिए रवाना होंगे जहां वे जन चौपाल कर रात्रि विश्राम करेंगे।

पानी की समस्या से आज भी परेशान लोग

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन हर तरह की व्यवस्था दुरुस्त करने में लगा हुआ है लेकिन जिन बैगाओ से मिलकर वे जन चौपाल करेगे उसकी पेय जल की समस्या अब तक दुरुस्त नहीं की गई है बैगा आज भी स्कूल से सटे कुए का गन्दा पानी पीने को मजबूर है  लेकिन व्यवस्थाओ में लगे  अमले ने कुए की सफाई भी दुरुस्त करने की जहमत नहीं दिखाई इससे साफ़ होता है की जिला प्रशासन केवल सी एम् को उपरी दिखाने के लिए ही जोरशोर से व्यवस्था कर रहा है उनके जाने के बाद समस्या जस की तस बनी रहेगी।