May 23, 2018
ग्वालियर में एक बुजुर्ग विकलांग महिला अपने बहू और बेटे की शिकायत एसपी से करने पहुंची। बुजुर्ग विकलांग महिला का आरोप था कि उसका बेटा और बहू 5 दिनों से उके साथ मारपीट कर रहे हैं और गंदी गंदी गाली देते हैं और संपत्ति उनके नाम कर देने की मांग करते हैं। वहीं SP ने बुजुर्ग महिला को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
बता दें ग्वालियर एसपी कार्यालय के परिसर में बैठ कर रो रही बुजुर्ग महिला का नाम माया देवी शिवहरे है और दोनो ही पैरो से विकलांग है। बुजुर्ग महिला गदईपुरा की रहने वाली है बुजुर्ग महिला अपने छोटे बेटे के साथ एसपी कार्यलय में अपने बड़े बेटे और बहू की शिकायत करने गई थी।
बुजुर्ग विकलांग महिला का आरोप था कि उसका बेटा मोहन और बहू मंजू आये दिन उसके साथ मारपीट करते है। साथ ही गंदी गंदी गालियां देते है और पूरी संपत्ति उनके नाम कर देने की बात बोलते है नहीं करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते है। जिस पर ग्वालियर एसपी नवनीत भसिम ने तत्काल महिला थाने को आदेशित किया और बेटे बहु को बुलाकर बात की गई वहीं बेटे और बहू के दोबारा नहीं मानने पर मामला दर्ज कर कार्यवाही करने को कहा गया है।








