Loading...
अभी-अभी:

एससी एसटी एक्ट कानून के विरोध में सवर्ण और ओबीसी वर्ग करेगा रैली का आयोजन

image

Sep 3, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर में एससी एसटी एक्ट कानून के विरोध में सवर्ण और ओबीसी वर्ग के लोग 4 सितंबर यानी मंगलवार को फूलबाग मैदान में जुटेंगे। जहां एक रैली का आयोजन किया गया है। हालांकि प्रशासन ने सिर्फ 300 लोगों की अनुमति रैली के लिए दी है लेकिन इस रैली में संख्या कहीं ज्यादा होने का अंदेशा है। 

दलित उत्पीड़न कानून को काला कानून बताते हुए सवर्ण और ओबीसी समाज ने कहा है कि 72 प्रतिशत लोगों के हितों पर कुठाराघात करके सिर्फ 22 फ़ीसदी लोगों को खुश करने की सरकार कोशिश कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री खुलेआम कह रहे हैं कि कोई माई का लाल आरक्षण को खत्म करने की बात नहीं कर सकता। इसलिए अब 72 प्रतिशत समाज के लोग माई का लाल बनकर एस सी एसटी एक्ट कानून के विरोध में सवर्ण और ओबीसी वर्ग के लोग मंगलवार को फूलबाग में जुटेंगे। 

रैली का समर्थन करने वालों का कहना है कि इस मामले में सरकार को अपने कदम के बारे में पुनर्विचार करना चाहिए और 72% लोगों की नाराजगी से बचना चाहिए, नहीं तो इसका अंजाम चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा के लिए भारी साबित होने वाला है।