Loading...
अभी-अभी:

तमनारः सीएचसी तमनार में दिव्यांग शिविर का आयोजन

image

Jul 24, 2019

दुलेन्द्र कुमार पटेल- छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिव्यांग शिविर का आयोजन 24 जुलाई को सीएचसी तमनार में किया गया। दिव्यांग शिविर में 75 महिला, 110 पुरुष, कुल 185 दिव्यांगजनों की जांच व परीक्षण किया गया। जिसमें दृष्टि बाधित 28, अस्थि बाधित 50, मूक बधिर 20, कान 29, अन्य अल्पदृष्टि, कुष्ठरोगी, श्रवण बाधित, बौनापन, बौद्धिक निशक्तता, मानसिक रोगी अन्य दिव्यांगजन का पंजीयन पश्चात जांच परीक्षण किया गया। तमनार विकास खंड के दूरस्थ गांव के दिव्यांगजनों की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से जिला चिकित्सालय सीएचसी के चिकित्सकों द्वारा जांच परीक्षण किया जा रहा है।

मेडिकल बोर्ड के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किया गया

शिविर में बेहतर व्यवस्था हेतु जनपद पंचायत के करारोपण अधिकारी, सचिव, स्वास्थ्य विभाग के कर्मसागरियों व कार्यकर्ताओे द्वारा शिविर स्थल पर बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था कर पंजीयन कार्य में ड्यूटी लगाया गया। इस शिविर में जिला अस्पताल रायगढ़ के मेडिकल बोर्ड के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को 7 केटेगरी में रखा गया था। अब 21 प्रकार की कैटेगरी के दिव्यांग को योजना में शामिल किया है, जिसमें दृष्टि बाधित, अल्पदृष्टि, कुष्ठरोगी, श्रवण बाधित, चलन निशक्तता, बौनापन, बौद्धिक निशक्तता, मानसिक रोग, निशक्तता अन्य दिव्यांगजनों को शामिल किया गया है।