Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान

image

Jul 24, 2019

विनोद शर्मा- समाज में घटित होने वाले बाल अपराधों को रोकने और उसकी सही समय पर पुलिस को जानकारी देने के उद्देश्य से ग्वालियर पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत ज्ञान मंदिर स्कूल कम्पू में ग्वालियर पुलिस की महिला पुलिस अधिकारियों एवं जूडो प्रशिक्षकों द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही उनको महिला सुरक्षा एवं जागरूकता संबंधी बुकलेट व पम्पलेट का भी वितरण किया गया।

बच्चों को जागरूक कर बाल अपराधों में कमी ली जा सकती है

इस मौके पर छात्राओं द्वारा अपनी जिज्ञासाओं से जुड़े प्रश्न भी पूछे गए, जिनका पुलिस अधिकारियों द्वारा जबाब दिया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन भी मौके पर गए और स्कूली बच्चों के साथ बातचीत की। इतना ही नहीं बच्चों की रुचि के हिसाब से कार्टून, डांस ओर गायन की बातें भी की। आपको बता दें कि पुलिस की इस प्रदेशव्यापी पहल का शुभारंभ मध्यप्रदेश के डीजीपी वीके सिंह द्वारा ग्वालियर से ही किया गया है। यह जागरूकता कार्यक्रम निरंतर जारी रहने वाला है। प्रशिक्षण देने पहुंची महिला अधिकारी का मानना है कि बच्चों के साथ होने वाले अपराधों के बारे में यदि उन्हें पहले से पता होगा तो वह जागरूक रहेंगे और इस तरह के अपराधों में कमी आएगी।