Loading...
अभी-अभी:

विद्यार्थियों में छुपी बहुमुखी प्रतिभाओं को नया आयाम देने के लिए होशंगाबाद में राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड का आयोजन

image

Jan 19, 2019

देवेंद्र पटेल - विज्ञान के नए नए अविष्कारों और विद्यार्थियों में छुपी बहुमुखी प्रतिभाओं को नया आयाम देने के लिए होशंगाबाद में राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग के द्वारा सेमेरिटन स्कूल में किया गया है जिसमे प्रदेश के सभी संभागो के छात्र छात्राओं ने भाग लिया है। प्रदर्शनी की खास बात यह है कि इसमें मॉडल्स शिक्षकों की मदद से स्कूली बच्चों के द्वारा तैयार किये गए हैं और मॉडल्स के द्वारा यह लोगों में जागृति पैदा करने की कोशिश की गई है।

छात्र छात्राओं ने लिया भाग

आज के इस दौर में हमारे पर्यावरण और जीवन शैली में नई नई खोजों के द्वारा कैसे सुधार ला सकते हैं प्रदर्शनी में प्रदेश के अलग अलग जिलों से आये 310 विद्यार्थियों ने शिक्षकों की मदद लेकर बनाये गए मॉडल्स का प्रदर्शन किया। जिसमें सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट,वेट लूस स्कूल बैग, दुर्घटना से बचाव, आधुनिक कचरा प्रबंधन, वाहन में अल्कोहल सेंसर, एक्सीडेंट इंटिमेट हेलमेट आदि के साथ सैकड़ों मॉडल्स को प्रदर्शनी में रखा गया है।

राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी

प्रदर्शनी में मॉडल्स को देखने के लिए स्कूली बच्चे एवं अभिभावक आ रहे हैं और विज्ञान के नए नए अविष्कारों की संभावनाओं को लेकर जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। इस राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी में निरीक्षण टीम द्वारा चयनित मॉडल्स को फरवरी माह में दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।