Loading...
अभी-अभी:

बसंत पंचमी पर कराए जा रहे सामूहिक विवाह सम्मेलन में आज मेहंदी रस्म का आयोजन

image

Feb 9, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर के अचलेश्वर सार्वजनिक न्यास के द्वारा 10 फरवरी यानी कल बसंत पंचमी पर कराए जा रहे सामूहिक विवाह सम्मेलन से पहले सामूहिक मेहंदी की रस्म का आयोजन किया गया इस मौके पर पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता ने दुल्हनों को मेहंदी लगाई और उनके साथ नृत्य भी किया दरअसल अचलेश्वर महादेव मंदिर बसंत पंचमी पर 232 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन कराने जा रहा है।

दुल्हनों के चेहरों पर छाई खुशी

इस दौरान अचलेश्वर न्यास की ओर से सामूहिक महिला संगीत एवं मेहंदी व हल्दी की रस्म का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया गया इस दौरान दुल्हन के हाथों में उनके परिजनों एवं अन्य युवतियों ने मेहंदी लगाई मेहंदी हल्दी की रस्म के दौरान दुल्हन बनने वाली युवतियों के चेहरे पर काफी खुश नजर आ रही थी इस दौरान पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता दुल्हन बनने जा रही युवतियों के साथ रस्म में शामिल हुई और उन्हें आने वाली नए जीवन की बधाई दी।