Loading...
अभी-अभी:

पीएम आवास के तहत पूरी किस्तें लेकर अधूरा निर्माण कार्य करने वालों के आवास की होगी कुर्की

image

Oct 31, 2019

योगेश सोनी : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि आहरण करने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं करने वाले हितग्राहियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने हेतु पंचायत विभाग ने कमर कस ली है। समयावधि में निर्माण कार्य पूरा नहीं करने पर पुलिस में एफआईआर दर्ज करने तथा अधूरेे आवास की कुर्की करने की कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही कुर्की किया हुआ आवास मय भूमि के गांव के ही अन्य पात्र हितग्राहियों को दे दिया जाएगा। यह बड़ी कार्यवाही जनपद पंचायत रहली द्वारा की जा रही है।

अब तक 7244 आवास स्वीकृत 
रहली जनपद पंचायत द्वारा अधूरे निर्माण कार्य करने वाले हितग्राहियों के आवास पर सात दिवस में कार्य पूर्ण करने का इश्तेहार सह कुर्की के आदेश चस्पा किया गया है। रहली जनपद से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 7244 आवास स्वीकृत हुए हैं। जिनमें 261 आवासों के निर्माण कार्य अधूरे हैं। ऐसे चिन्हित हितग्राहियों की आवाज 7 दिन में पूर्ण नहीं होने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा कर कुर्की करने की कार्रवाई की जाएगी।

पीएम आवास के तहत एडवांस किस्त प्राप्त 
प्रधानमंत्री आवास प्रभारी ज्ञानी चौधरी ने बताया कि अनेक गांव के हितग्राहियों ने पीएम आवास के तहत एडवांस किस्त प्राप्त कर ली है और निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया है। ऐसे हितग्राहियों के खिलाफ पंचायत विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है।