Nov 15, 2019
विजय अग्रवाल – सतना के मैहर नेशनल हाइवे 30 एक बार फिर बेलगाम यातायात के चलते खून से लाल हो गया। बेलगाम बस अमडा नाले के पास गड्ढे में गिर गई। बस पलटने से ड्राइवर सहित 3 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और 30 से अधिक यात्री घायल हो गये। बस हादसे में घायल ज्यादातर आदिवासी थे, जिन्हें उपचार के लिए मैहर अस्पताल ले जाया गया है।
बस में सवार आदिवासी बिरसा मुंडा जयंती मना कर लौट रहे थे अपने गांव
बताया जा रहा है कि बस में 31 आदिवासी सवार थे, जो रीवा से बिरसमुंडा जयंती मनाकर अपने गाँव मैहर के भैंसासुर वापस लौट रहे थे। सभी आदिवासी एक ही गाँव के रहने वाले थे। घटना मैहर थाना अंतर्गत अमड़ा नाला के पास घटी है। हादसे के पीछे बस का तेज रफ्तार होना बताया जा रहा है। मैहर एसडीएम सहित भारी पुलिस बल दल मौके पर पहुँच गया है। घायलों को निकालने के लिए सीमेंट फैक्ट्री से रेस्क्यू टीम और मशीनों की मदद ली गई है। सतना कलेक्टर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ने तीन मृतकों और 30 घायलों की पुष्टि की है। मृतकों को 2-2 लाख, गंभीर रूप से घायल को 25-25 हजार और अन्य घायलों को 10-10 हजार रूपये की मदद राशि देने की घोषणा की गई है।