Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाली पैथोलॉजी के रजिस्ट्रेशन निरस्त

image

Oct 12, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा - जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूती देने के लिए जिला प्रशासन अब बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। जिसकी शुरुआत उन्होंने मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाली पैथोलॉजी के रजिस्ट्रेशन निरस्त करने के साथ शुरू कर दी है। दरअसल सीएमएचओ डॉ मृदुल सक्सेना ने गुरुवार को शहर में संचालित पैथोलॉजी के रजिस्ट्रेशन निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए थे। इन पैथोलॉजी को सील करने की कार्यवाही कल की गई। बीते रोज कलेक्टर ने यूनिपैथ पैथोलॉजी सील नहीं होने पर सीएमएचओ को आपराधिक षड्यंत्र का नोटिस दिया था। जिसके बाद सीएमएचओ डॉ मृदुल सक्सेना ने सख्त रुख अपनाते हुए 6 पैथोलॉजी पर कार्यवाही की है।

बिना रजिस्ट्रेशन संचालित पैथोलॉजी संचालकों में मचा हड़कंप

सीएमएचओ द्वारा बीते नवंबर माह में यूनिपेथ पैथोलॉजी, हेल्थ केयर डायग्नोस्टिक सेंटर हजीरा, मेट्रो सिटी कलेक्शन सेंटर शिंदे की छावनी, यूनिवर्सल पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर हॉस्पिटल रोड, मेडी केयर डायग्नोस्टिक सेंटर कंपू और ग्लोबल पैथोलॉजी का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान वे रजिस्ट्रेशन नहीं दिखा पाए थे, जिसके बाद बीती 7 अक्टूबर को इनका पुनः निरीक्षण किया गया था। जिस दौरान भी इनके पास रजिस्ट्रेशन नहीं मिला। जिसके चलते कलेक्टर द्वारा सीएमएचओ को आपराधिक षड्यंत्र का नोटिस दिया गया। जिसके बाद यह कार्यवाही देखने को मिली है। शहर में हुई इस कार्रवाई के बाद बिना रजिस्ट्रेशन संचालित पैथोलॉजी संचालकों में हड़कंप मच गया है और यह माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी बड़ी संख्या में ऐसे पैथोलॉजी सेंटर पर कार्यवाही देखने को मिलेगी।