Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः पवैया ने पाकिस्तान और कांग्रेस को जमकर आड़े हाथ लिया

image

Apr 23, 2019

विनोद शर्मा- लोकसभा चुनाव में अब सेना और पकिस्तान को लेकर सबसे ज्यादा भाषण हो रहे हैं। इसी कड़ी में कल ग्वालियर में दिल्ली बीजेपी के लोकसभा चुनाव सहप्रभारी जयभान सिंह पवैया ने बड़ा बयान दिया है। पवैया ने सबसे पहले चुनावी पड़ाल में बैठे कार्यकर्ताओं को लेकर तंज कसा, जिसमें उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है, बीजेपी के चुनावी पंड़ाल में कार्यकर्ता ऐसे शांत बैठे है, जैसे उनमें कोई बंगलादेशी बैठा हो। इसके बाद पवैया ने पाकिस्तान और कांग्रेस को जमकर आड़े हाथ लिया है। पवैया ने खुले मंच से कहा है कि अगर नरेंद्र मोदी की सरकार दोबारा नहीं बनी, तो पकिस्तान के हर घर में दीया जलेगा। लेकिन अगर बन जाती है, तो आतंकियों के शिविरों में मातम होगा।

कांग्रेस की मानसिकता आतंकवाद को लेकर दोहरी

इसके साथ ही पवैया ने कहा कि अगर कोई पकिस्तान के करांची में मोदी मुखौटा लगाकर चला जाए, तो करांची के बाजारों में शटर गिर जाएंगे, लेकिन कांग्रेस की मानसिकता आतंकवाद को लेकर दोहरी है क्योंकि पुलवामा का बदले की एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान को जितनी तकलीफ नहीं हुई, उससे कहीं ज्यादा तकलीफ कांग्रेस को हुई है। आपको बता दें कि जयभान सिंह पवैया अपने एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी विवेक नारायण शेजवलकर की मुरार के रामलीला मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया। साथ ही उनके लिए वोट भी मांगे।