Loading...
अभी-अभी:

सातवें वेतनमान से पेंशनर्स को हो सकता है फायदा...

image

Feb 15, 2018

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार चुनावी साल में 4 लाख पेंशनर्स को भी सातवें वेतनमान का लाभ देने जा रही है। सरकार अपने आखिरी बजट में पेंशनर्स के लिए इसकी घोषणा करने वाली है। वित्त विभाग ने इसकी तैयारी भी कर ली है।

हो सकता है 2 से 10 हजार का फायदा...

वित्त मंत्री जयंत मलैया के बजट में सातवें वेतनमान से पेंशन का एलान करते ही नए वित्तीय वर्ष से पेंशनर्स को 2 से 10 हजार रुपए प्रतिमाह तक का फायदा हो सकता है। इससे सरकार पर करीब 550 करोड़ रुपए का वित्तीय भार आने की संभावना है।

पिछली बार की तरह इस बार भी पेंशनर्स को बढ़ी हुई पेंशन के एरियर से वंचित रहना पड़ सकता है। छटवें वेतनमान का लाभ देने के दौरान भी पेंशनर्स को 30 महीने का एरियर नहीं दिया गया था। हालांकि वित्त मंत्री ने मीडिया के सवाल पर अभी पेंशनर्स को लाभ देने का खुलासा पूरी तरह से नहीं किया है।