Loading...
अभी-अभी:

लोगों में सत्तारूढ़ दल के खिलाफ पनपा आक्रोश, वोट न डालने का लिया फैसला

image

Nov 2, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे लोगों में  सत्तारूढ़ दल के खिलाफ आक्रोश पनपने लगा है। ग्वालियर के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में लोग बुनियादी समस्याओं को लेकर इस कदर परेशान हो चुके हैं कि उन्होंने इस बार वोट नहीं डालने का  फैसला किया है।

दरअसल ग्वालियर में पिछले एक पखवाड़े में ऐसी तीसरी घटना सामने आई है। पहले वीरपुर बांध ,बाद मे शांति नगर के लोगों ने दोनों ही दल कांग्रेस और भाजपा को वोट नहीं देने की  बात कही थी। लेकिन अब ग्वालियर पूर्व की मेहरा कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने भी सड़क ,पानी,बिजली और गंदगी को लेकर भाजपा का विरोध करने का फैसला किया है।  

मेहरा गांव के लोगों का कहना है कि सचिन तेंदुलकर मार्ग पर स्थित मेहरा गांव में लोगों को निकलने के लिए रास्ता नहीं है। कच्ची और उबड़ खाबड़ सड़क के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। लोगों ने बिजली के खंबे और उस पर लगी लाइट भी अपने खर्चे पर लगवाई है। यहां लोगों को पीने का स्वच्छ पानी भी नहीं मिल पा रहा है। लोग सिर्फ बोरिंग के भरोसे हैं जबकि मेहरागांव को विकसित क्षेत्र में गिना जाता है। अपनी इन्हीं समस्याओं को लेकर लोग अब आक्रोशित हैं और भाजपा को सबक सिखाने की बात कह रहे हैं। इससे पहले वीरपुर गांव यानी ग्रामीण विधानसभा और दक्षिण विधानसभा के नई सड़क क्षेत्र में लोग अलग.अलग कारणों से मतदान का बहिष्कार करने का फैसला करने की बात कह चुके हैं। लोगों के इस तरह के आक्रोश से जनप्रतिनिधियों के मंसूबों पर पानी फिरता जरूर नजर आ रहा है।