Loading...
अभी-अभी:

बड़वाहः  ग्राम अम्बा के पितृ पर्वत पहाड़ी पर बड़े पैमाने पर पौधों का रोपण

image

Aug 3, 2019

भूपेंद्र सेन- बड़वाह के ग्राम अम्बा की पित्र पर्वत पहाड़ी पर शुक्रवार को पौधा रोपण किया गया l जिसमे नरेगा के तहत नीम, पीपल, बड़,बिल पत्र, गुलमोहर, अशोक आदि के 27 लाख की लागत से 25 सौ पौधे लगाकर बंजर पहाड़ी को हरा भरा करने के उद्देश्य से पौधा रोपण किया गया। कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने कहा कि शासन या प्रशासन के द्वारा किया गया पौधा रोपण को सफलता तब मिलती है, जब जनता सहयोग करें। विधायक सचिन बिर्ला ने बताया कि पितृ पर्वत को छोटा नांगल वाड़ी धाम बनायेंगे।

वृक्षों को लगाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को बचाना

बड़वाह ब्लाक में किसी एक बंजर पहाड़ी का चयन कर पौधा रोपण करना था। जिसके तहत खरगोन रोड़ स्थित ग्राम अम्बा के समीप पहाड़ी का चयन किया गया। 16 हेक्टर की बंजर पहाड़ी पर वर्तमान में पांच हेक्टर के हिस्से में पौधा रोपण क्षेत्रीय विधायक, कलेक्टर गोपालचंद्र डाड व एसपी सुनील कुमार पांडे की उपस्थिति में किया गया। इस पहाड़ी के पश्चात बेड़िया में लाछोरा तालाब पर करीब 40 एकड़ शासकीय भूमि है, जहां पर आगामी दिनों में वृक्षरोपण किया जाएगा। वृक्षों को लगाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को बचाना है। समय-समय पर कमेटी के माध्यम से पौधों की देखभाल की जाएगी।

कलेक्टर ने कहा अपने विशेष दिन पर 1 पौधा लगाये व उसकी देखभाल करें

कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने कहा कि पितृ पर्वत की अवधारणा लेकर आये हैं हम। इस जिले में कोई भी टीला लिया जाए, जिस पर हम पूर्वजों के नाम पर या अपना बर्थ-डे, सालगिराह पर अपने-अपने पौधे लगाए और ख़ुशी मनाये या अपने पितरों की याद में पौधे लगाए। उन्हें बड़ा करने के लिए पौधा रक्षकों को कुछ पेमेंट भी करे,  ताकि वर्ष भर उनकी वह सुरक्षा भी कर सकेl वहीं कलेक्टर श्री डाड ने स्कूली बच्चों को पढ़ाई करने के संबधित टिप्स देते हुए कहा कि आप पढ़ाई जरूर करें। में भी पढ़ाई के बल पर ही खड़ा हूँl आपके जैसे छोटे से गाँव से ही होकर आया हूं। आपको बता दे इस पहाड़ी पर टपक सिस्टम द्वारा पानी टैंक से सिचाई प्रतिदिन की जावेगी। एसडीएम मिलिंद ढोके की निगरानी में पौधा रोपण किया गया। जहां ग्रामीणों ने समिति बनाकर सुरक्षा का जिम्मा भी लिया गया है।