Loading...
अभी-अभी:

भोपालः शहर को अपराध मुक्त बनाने का पुलिस कर रही लगातार प्रयास

image

Sep 3, 2019

दुर्गेश गुप्ता - शहर में अपराध कम करने के लिए और अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार प्राइवेट बैंक, अस्पतालों से सम्पर्क कर रही है। भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने शहर के प्राईवेट नर्सिंग होम के मालिकों से बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। डीआईजी के मुताबिक शहर में अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए शहर के प्राइवेट नर्सिग होम के मालिकों को बताया गया है कि अस्पतालों पर अच्छी क्वालिटी के कैमरे लगाए जाएं। जिनकी विजिविलिटी अच्छी क्वालिटी की हो। साथ ही कैमरे नाइट विजन भी हों ताकि शहर में किसी प्रकार की कोई अपराधिक घटना घटित होती है तो उन कैमरों से अपराधियों की पहचान हो सकें। साथ ही अस्पताल में गार्ड, अग्निनिवेशक यंत्र की सुविधा हो ताकि कोई भी अप्रिय घटना घटित ना हों।

नर्सिग होम के मालिकों को भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने दिया निर्देश

शहर के निजी नर्सिंग होम पर बाकायदा पार्किगं की सुविधा शहर के रहवासियों के लिए सबब बनती जा रही है। जिसको लेकर नर्सिग होम के मालिकों को भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने निर्देश दिया कि अस्पताल के बाहर पार्किगं की सुविधा को दुरस्त किया जाये। लिहाजा यदि नर्सिग होम के बाहर गाड़ियां अव्यवस्थित मिलती हैं तो पुलिस उन पर कार्यवाई भी करेगी। साथ ही नर्सिंग होम पर काम करने वाले इम्पलाई को भी व्हाइकल नियम पालन करने के निर्देश दिए जाए। बैठक में आए नर्सिग होम संचालक ने बताया कि शहर वासियों और अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भोपाल पुलिस ने बैठक में जो निर्देश दिए हैं, वह शहर के रहवासियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए है। साथ ही डॉक्टर ने बताया की शहर और समाज गन्दा वातावरण फैलाने वालों पर लगाम लगाने के लिए यह निर्देशों का सभी को पालन करना चाहिए। लिहाजा हमारा एशोसिएशन जल्द ही बैठक कर पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करेंगा।

प्रयासों के बावजूद भी नहीं हो रहे निर्देशों का पालन

राजधानी को अपराध मुक्त बनाने के लिेए भोपाल पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। साथ ही समय समय पर प्राइवेट बैंक, अस्पताल, समाज सेवियों से बैठक कर शहर में अपराध पर लगाम लगाने के लिए आवश्यक निर्देश भी दे रही है। मगर भोपाल पुलिस इन सभी लोगों से बैठक कर खाना पूर्ति करने का काम कर रही है। लिहाजा कुछ दिनों पहले बैंक कर्मियों और समाजसेवियों से बैठक कर समाज में नशा मुक्त और अपराध पर लगाम लगाने को अभियान चलाने की बात कही थी। साथ ही बैंककर्मियों को भी एटीएम औऱ बैंक के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने औऱ गॉर्ड रखने के निर्देश दिए थे, मगर आज भी एटीएम से गॉर्ड और सीसीटीवी कैमरे नदारद दिखते हैं।