Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः खेत में चारा काटने गई महिला के साथ लूटपाट, पहने हुये जेवर लेकर बादमाश फरार

image

Sep 3, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा - मवेशियों के लिए चारा काटने खेत में गई किसान की पत्नी से बदमाशों ने गन पॉइंट पर जेवर उतरवा लिए। खेत में फसल खड़ी होने की वजह से पास के खेतों में काम करने वालों को इस घटना का पता नहीं चला कि बदमाश कुछ दूरी पर लूटपाट कर रहे हैं। पीड़ित महिला के अनुसार गिरोह में 2 महिलाएं भी शामिल बताई गई हैं। आपको बता दें कि ग्वालियर के तिघरा थाना क्षेत्र में रामा यादव खेत पर मवेशियों का चारा काटने पहुंची थी। उसी दौरान बदमाशों ने आकर रामा के साथ पहले मारपीट की, फिर उसे घेर लिया। इतना ही नहीं, कुछ देर में गिरोह में शामिल दो महिलाएं भी सामने आ गईं। सभी लोग हथियार लिए हुए थे। रामा पर बंदूक तान कर उसके जेवर उतरवा लिए, जिनमें मंगलसूत्र, चैन, टॉप्स और चांदी की पायल शामिल थी। हथियारबंद बदमाशों ने महिला को चुपचाप खेत से चले जाने के साथ ही इस बात का जिक्र किसी को ना करने के लिए कहा और मौका पाकर सभी बदमाश फरार हो गए।

महिला की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज

थोड़ी दूर निकलने के बाद महिला ने अपने पति को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने लगभग 50 एकड़ से ज्यादा खेत का हिस्सा घेर लिया ताकि बदमाशों को पकड़ा जा सके, लेकिन काफी देर खोजबीन के बावजूद कोई भी बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है और शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।