Loading...
अभी-अभी:

गंजबासौदाःगाँजे के पौधे और देशी शराब पकड़ने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

image

Aug 5, 2019

देवेन्द्र त्रिवेदी- जिले में चल रहे मादक पदार्थों ओर अवैध शराब के गोरखधंधों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। ग्यारसुपर थाना पुलिस ने समीपस्थ बाँदा एवं माणकपुर गाँव के बीच गाँजे के 55 पौधे सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। गाँजे की अनुमानित कीमत लगभग साढ़े चार लाख रुपये आंकी गई है। वहीं बासौदा देहात थाना पुलिस ने भी दो अलग-अलग स्थानों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए समीपस्थ ग्राम चोरावर से 114 लीटर कच्ची शराब एवं 300 किलो शराब बनाने वाले उपकरण सहित एक टवेरा वाहन क्रमांक 2222 को जब्त कर, दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। रात को क्राइम ब्रांच की कार्यवाही में बासौदा लाल पठार निवासी नेतराम अहिरवार को 200 ग्राम गाँजे और हौंडा मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। पकड़ाए गए सभी आरोपियों पर क्रमशः आबकारी अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट के तहतनन मामला पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने मादक पदार्थो एवं अवैध शराब विक्रय करने वालों के खिलाफ धरपकड़ करने वाली पुलिस टीम के कार्य की सराहना की है।

नगरों, गाँव में अपराधों की बढ़ती तादात को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने इसे गंभीरता से लिया

नगर के आसपास एवं जिले के ग्राम पंचायतों में घटनाएं भी दिनोंदिन बढ़ती देखी जा रही हैं। कोई अंकुश नहीं है और ना ही कोई शासन या पुलिस प्रशासन का किसी क्राइम करने वाले लोगों में नहीं डर बचा है। ना ही कोई खौफ लोगों में है। इस बीच दो सोने चांदी के व्यापारियों पर वारदात घटनाएं हो चुकी हैं इस को नकारा नहीं जा सकता। प्रशासन अब जाकर कुछ थोड़ी बहुत कार्यवाही करते देखा जा रहा है। जिले के नगर, कस्बों में अवैध शराब, गाँजा, स्मेक सहित कई मादक पदार्थो का कारोबार कॉफी लंबे समय से चल रहा है। जिस कारण से नगर में आये दिन अपराध बढ़ रहे हैं। जिला सहित नगरों, गाँव में अपराधों की बढ़ती तादात को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने गंभीरता से लेते हुए उचित कार्यवाही के लिए सम्बंधित थानों के एसडीओपी के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम गठित कर मादक पदार्थो एवं शराब का अवैध कारोबार करने वालो पर शिकंजा कसना आरंभ कर दिया है।