Loading...
अभी-अभी:

नीमचः वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस की दादागिरी, वाहन चालक को मारा थप्पड़  

image

Sep 2, 2019

सुनील भट्ट- फव्वारा चौक के पास उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक पिकअप चालक ने एंबुलेंस को साइट देने के चक्कर में पुलिसकर्मी को पहले साइट नहीं दी तो पुलिसकर्मी का पारा चौथे आसमान पर पहुंच गया। फिर क्या था देखते ही देखते, आव देखा न ताव ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने वाहन चालक पर थप्पड़ों की बरसात शुरू कर दी। देखते ही देखते वहां पर सैकड़ों की संख्या में लोगों का जमावड़ा हो गया। वहाँ पर पुलिस कर्मी को लोगों ने घेर लिया। हंगामा देख मौके पर कैंट थाना प्रभारी पहुंच गए। वाहन चालक को समझा कर थाने बुलाकर आवेदन लिया और जांच का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ।

वाहन चालक ने पुलिसकर्मी के इस बरताव पर मौके पर खड़ा किया हंगामा

दरअसल, एक पिकअप वाहन चालक की पुलिसकर्मी ने जबरन पिटाई कर दी। जिसके बाद वाहन चालक ने पुलिसकर्मी के इस बरताव पर मौके पर हंगामा खडा कर दिया। जानकारी के अनुसार शहर के एसपी कार्यालय के समीप सोमवार सुबह ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग पाइंट लगाया हुआ था। उसी दौरान जिलें के कुकडेंश्‍वर तहसील निवासी मनीष पोरवाल नीमच अपने निजी काम से पिकअप वाहन लेकर आए थे। जब वह एसपी कार्यालय के समीप मुख्‍य मार्ग से गुजर रहे थे, उसी समय पोरवाल के वाहन से एक 108 ने साइड मांगी, इस पर पोरवाल ने 108 को साईड दे दी। उसी समय पुलिसकर्मी ने पिकअप वाहन चालक पोरवाल को वाहन रोकने के लिए हाथ दिया, तो वाहन चालक ने इशारा करते हुए आगे जाकर वाहन रोकने की बात कही। बस फिर क्‍या था, जैसे ही पिकअप वाहन चालक पोरवाल वाहन से उतरा, पुलिसकर्मी आया और उसने आव देखा न ताव वाहन चालक के जबरन जोरदार थप्‍पड जड़ दिया। इस पर गुस्‍साए वाहन चालक और साथियों ने मौके पर हंगामा करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते मौके पर सैकडों लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद पूरी घटना की जानकारी पर केंट थाना टीआई अजय सारवान मौके पर पहुंचे और वाहन चालक को समझाईश देने लगे, लेकिन वाहन चालक का बस एक ही बात पर अड़ा रहा कि थप्‍पड़ कैसे मारा, गलती थी तो चालान बनाते। मारने की कहां जरूरत थी। इतना सुनने के बाद टीआई सारवान ने चालक को आश्‍वासन दिया कि वह पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाही करेंगे। जिसके बाद वाहन चालक ने टीआई के आश्‍वासन पर मौके से मामले को रफादफा कर थाने पहुंचा। अब टीआई सारवान मामले की जांच कर रहे हैं।