Loading...
अभी-अभी:

9 दिनों से चल रहा मेधा पाटकर का अनशन आज खत्म...

image

Sep 3, 2019

सचिन राठौड़ : पिछले 9 दिनों से चल रही मेधा पाटकर की भूख हड़ताल को आज सीएम के दूत के रुप में आए मध्यप्रदेश के पूर्व प्रमुख सचिव शरद चंद्र बेहार ने जूस पिलाकर समाप्त किया। लगभग डेढ़ घंटे चली मैराथन बातचीत के बाद आखिरकार मेधा पाटकर को मनाने में सफल रहे। शरद चंद्र ने अनशन खत्म करने के तुरंत बाद मेधा को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भेजा। 

9 दिनों से भूख हड़ताल कर रही मेधा पाटकर का अनशन खत्म
बता दें कि मध्य प्रदेश बड़वानी नर्मदा नदी के किनारे छोटा बड़ौदा में नर्मदा चुनौती सत्याग्रह के रूप में पिछले 9 दिनों से भूख हड़ताल कर रही मेधा पाटकर को आज सीएम के दूत के रुप में आए मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्य सचिव शरद चंद्र वेहरा एनवीडीए के फील्ड कमिश्नर पवन शर्मा आखिरकार मनाने में सफल रहे। शरद चंद्र ने जूस पिलाकर मेधा पाटकर का अनशन समाप्त करवाया।

76 नहीं 178 गांव प्रभावित होंगे
अनशन समाप्त करने के बाद मेधा पाटकर ने कहा की उन्होंने माना है कि 76 नहीं 178 गांव प्रभावित होंगे वहीं राजघाट जांगरवा और छोटा बडदा में 1000 से 1500 की पात्रता तय होगी। साथ ही भोपाल में 9 अगस्त को सरकार और अधिकारियों के साथ इस संबंध में बैठक होगी और अगर उसमें कोई निर्णय नहीं होता है तो भोपाल में ही सत्याग्रह को आगे बढ़ाया जाएगा। मेधा पाटकर का अनशन समाप्त करना सरकार के लिए राहत भरी बात है। क्योंकि मेधा पाटकर के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट देखी जा रही थी वही प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन और संस्कृति मंत्री विजय लक्ष्मी साधो पहले मनाने का प्रयास कर चुके हैं। साधो द्वारा मुख्यमंत्री से मोबाइल पर बातचीत कराने के बाद भी मेधा पाटकर नहीं मानी थी अनशन समाप्त करने के बाद मेधा पाटकर को सीधे एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाय गया जंहा मेधा का स्वास्थ्य परीक्षण हो सके।