Loading...
अभी-अभी:

हुक्का लाउंज पर पुलिस ने मारा छापा, मालिक ने मांगी माफी

image

Jul 2, 2018

भोपाल में रेस्त्रां की आड़ में हुक्का लाउंज चलाने और तम्बाकू उत्पादों का सेवन कराने पर पुलिस द्वारा छापामार कार्यवाही की पुलिस ने एमपी नगर जोन वन के रेस्त्रां से बीस-पच्चीस लोगों को पकड़ा है पकड़े गए बच्चों के परिजनों को थाने बुलाया गया ह जबकि रेस्त्रां के विरूद्ध कार्यवाही जारी है एमपी नगर थाना के सीएसपी उमेश तिवारी ने बताया कि काफी लंबे समय से रेस्त्रां के नाम पर हुक्का लाउंज में तम्बाकू उत्पाद परोसे जा रहे थे जिसकी गिरफ्त में बड़ी संख्या में युवा घिर चुके हैं।

पकड़े गये लोगो में कुछ नाबालिग लड़के और लड़कियां

इसी तारतम्य में एमपी नगर जोन वन में रेस्त्रां की आड़ में हुक्का लाउंज संचालित करने और तम्बाकू उत्पादों का सेवन कराये जाने की सूचना पर एमपी नगर पुलिस की टीम सक्रिय हुई और ये छापामार कार्यवाही की गई छापामार कार्यवाही में तीन रेस्त्रां की जांच की गई जिनमें से दो रेस्त्रां सी-ट्वेण्टी और वेपर्स से बीस-पच्चीस बच्चे पकड़े गए एक स्थान पर अवैध शराब भी मिली है बताया जा रहा है कि पकडे़ गए बच्चों में कुछ नाबालिग लड़के और कुछ लड़कियां भी शामिल हैं हालांकि पुलिस इससे इंकार कर रही है।

रेस्त्रां मालिकों ने मांगी माफी

जिस समय पुलिस ने ये कार्यवाही की उस दौरान पुलिस ने हुक्का लाउंज संचालित कर रहे मालिकों को भी अवगत कराया कि वे जो परोस रहे हैं वह अवैध है जिसे स्वीकार करते हुए मालिकों ने माफी मांगी लेकिन पुलिस ने इस बार माफी न देते हुए सभी को पुलिस थाने चलने का हुक्म सुना दिया पुलिस की कार्यवाही से जाहिर हुआ कि इस मामले में पुलिस किसी भी तरह से नरमी बरतने के मूड़ में नहीं है।

रेस्त्रां के विरूद्ध कार्यवाही 

राजधानी में हुक्का लाउंज के संचालन और तम्बाकू उत्पादों का सेवन कराने पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है बावजूद इसके शहर में कुछ जगह चोरी-छिपे हुक्का लाउंज के संचालन होने की शिकायतें मिली थी पुलिस द्वारा पकड़े गए बच्चों के परिजनों को बुलाया गया है और नियम विरूद्ध तरीके से संचालित रेस्त्रां के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।