Loading...
अभी-अभी:

गोपाल जाट हत्याकांड का पता नहीं चलने पर ग्रामीणों ने रैली निकालकर दिया ज्ञापन

image

Jul 2, 2018

ग्राम बखतगढ़ में गत 13 जून की रात में गोपाल जाट की जघन्य हत्या का अभी तक पता नहीं चलने के कारण रविवार को बखतगढ़ गांव पूरी तरह बंद रहा। जाट समाज के साथ ही गांववासियों ने स्थानीय बस स्टेंड से गांव में वाहन रैली निकालकर जाट के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। बाद में समाजजन व गांववासी बदनावर आए तथा कृषि उपज मंडी प्रांगण में एकत्र होकर नगर में पैदल मौन जुलूस निकाला और बस स्टेंड आकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम प्रतापसिंह चौहान को दिया। 

इससे पूर्व बस स्टेंड पर आए लोगों को तेजवीर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र जाखड़ व प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर जाट के साथ ही कई लोगों ने संबोधित करते हुए इस हत्याकांड का शीघ्र खुलासा करने व हत्यारों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग की। लोगों ने कहा कि इस जघन्य हत्याकांड से ग्रामीण क्षेत्र में काफी आक्रोश व भय का माहौल है। लोग रात में खेतों व रोड़ पर आना जाना नहीं कर रहे हैं। पूर्व जनपद सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिनारायणसिंह पंवार, जिला भाजपा महामंत्री मनोज सोमानी, नप अध्यक्ष अभिषेक मोदी, महेंद्रसिंह शक्तावत, डॉ. आरएस जाट, हेमंत मोदी आदि ने संबोधित किया। 

बाद में एसडीओपी कैलाश मालवीय, नवागत टीआई पवन सिंघल व केएस गेहलोत, तहसीलदार योगेंद्रसिंह मौर्य आदि की मौजूदगी में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि इस हत्याकांड में अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे समाज व क्षेत्र के लोगों में पुलिस व प्रशासन के प्रति नाराजगी है। हत्यारों के नहीं पकड़े जाने से लोगों में दहशत का माहौल है तथा रात में अपने खेतों पर नहीं आने जाने से काश्तकारी काम प्रभावित हो रहा है। हमारी मांग है कि हत्याकांड में शामिल बदमाशों का जल्दी से जल्दी पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। अन्यथा पांच दिन बाद उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जवाबदारी प्रशासन व पुलिस की होगी। ज्ञापन की प्रतिलिपि गृहमंत्री, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक आदि को भी दी गई।