Loading...
अभी-अभी:

पुलिस ने आरोपियों से बरामद की 17 बाइक, गिरोह के तीनों चोर गिरफ्तार

image

Aug 18, 2018

कुशाल कुमार : तीन सदस्यीय चोर गिरोह को पकड़ने में पुलिस कामयाब हुई है। पकड़े गए गिरोह के सदस्यों ने होशंगाबाद जिले के साथ ही, हरदा और सीहोर, बैतूल और विदिशा जिले से भी मोटरसाइकिल चुराई है। आरोपियों से १७ बाइक पुलिस ने बरामद की है। इस सफलता पर इटारसी पुलिस को पुलिस अधीक्षक द्वारा १० हजार रुपए का इनाम दिया गया है। 

पुलिस के अनुसार लगातार वाहनों का चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत १६ अगस्त को चैकिंग के दौरान बजरंगपुरा निवासी दीपक मेहरा को रोककर बाइक के दस्तावेज मांगे जब वह उपलब्ध नहीं करा पाया तो संदेह के आधार पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। दीपक मेहरा ने बताया कि यह गाड़ी उसने बारह बंगला क्षेत्र से चुराई थी। पूछताछ में उसने दो अन्य आरोपियों के नाम भी बताए। 

गिरोह के तीनों चोर गिरफ्तार 
पकड़े गए आरोपियों सरगना बजरंगपुरा निवासी दीपक पिता रामदास मेहरा उम्र २४ वर्ष की निशानदेही पर नया यार्ड बौद्ध विहार के पास इंद्रानगर निवासी गुलशन उर्फ गोपी पिता कन्हैयालाल चंदेल उम्र २० वर्ष, ईरानी डेरा निवासी मिर्जा अली पिता रायत अली ईरानी उम्र २५ वर्ष शामिल है। तीनों बाइक चुराने के बाद बारह बंगला खंडहर आवासों या साइकिल स्टैंड पर छिपाकर रख देते थे। बाद में यह बाइक गांव के लोगों को ३ से ५ हजार रुपए में बेच देते थे या गिरवी में रख देते थे और गाड़ी के कागजात बाद में देने का कह देते थे।