Loading...
अभी-अभी:

रतलाम जिले के आलोट मैं पहुंची राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ यात्रा

image

Aug 18, 2018

राकेश मेवारा : सही मायने मे आजादी भ्रष्ट नेता, अधिकारी, और उधोगपति को मिली है, जबकि मजदूर, किसान, मध्यम वर्ग को आज भी आजादी अधूरी ही मिली है। इन्ही मुद्दों को लेकर 15 अगस्त से किसान और मजदूरों को पूरी आजादी दिलाने के उद्देश्य से मंदसौर से इस यात्रा को प्रारंभ किया है। जो राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ अन्नदाता अधिकार यात्रा के बैनर तले निकाली जा रही है।

यह विचार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार कक्काजी ने डाॅ अम्बेडकर मांगलिक भवन में पत्रकारो से चर्चा करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने बताया कि यह यात्रा सम्पूर्ण प्रदेश में भ्रमण करती हुई 75 दिन में भोपाल पहुंचेगी। लगभग सात हजार किलोमीटर लंबाई की यह यात्रा 323 विकासखंडो में पहुंचती हुई 28 अक्टूबर 2018 को भोपाल में यात्रा का समापन होगा। हमारी यात्रा का उद्देश्य केन्द्र सरकार से 4 मांगो एवं राज्य सरकार से 28 मांगो को लेकर है। प्रमुख चार मांगो मे पहली मांग किसानो को उसकी फसल की लागत का डेढ गुना मूल्य दिया जावे, दूसरी मांग यह है कि किसानो के कर्जो को माफ किये जावे। जहां एक ओर सरकार बडे-बडे उधोगपतियो के कर्जे माफ कर रही है तो किसानो के क्यो नही। तीसरी मांग यह है कि जो छोटे किसान मंडी तक नही पहूॅच पाते है, ऐसे किसानो को 18 हजार रुपये पेंशन दी जावे ताकि अपने परिवार की व्यवस्था कर सके। मांग यह है कि सभी तरह की फसले सब्जी आलु, प्याज, लहसुन एवं दुध के लिए भी समर्थन मूल्य घोषित किया जावे व सभी फसलो की खरीददारी सुनिश्चित की जाए। इन मांगो के अलावा 28 मांगे राज्य सरकार से किसान हित मे यात्रा के माध्यम से उठाई जा रही है। 

चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि मंदसौर में किसान आन्दोलन के दौरान गोलीकांड मे शहीद हुए किसानो की जांच ऐसे अधिकारियो से कराई जा रही है जो स्वयं इस कांड के लिए दोषी है। हमारी सरकार से मांग है कि इस मामले मे दोषी अधिकारियो के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जावे। यात्रा नगर के डाॅ. अम्बेडकर मांगलिक भवन पर चार पहिया वाहनो मे एक सौ से अधिक किसान यात्री के साथ पहुंची। जहां पर शिवकुमार कक्काजी एवं पदाधिकारियो का काग्रेंस की ओर से नगर परिषद् अध्यक्ष प्रतिनिधि विरेन्द्रसिंह सोलंकी, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रामलाल धाकड,  युवानेता निजाम काजी, मनोज चांवला, पार्षद प्रतिनिधि नागेश खारोल, एवं कई कार्यकर्ताओ ने पुष्पमालाओ से स्वागत किया ।