Loading...
अभी-अभी:

पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान देर रात ट्रक में अवैध रूप से की पेटियां बरामद

image

Nov 2, 2018

अज़हर शेख : इंदौर में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शहर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी के मद्देनजर जहां पूर्व में अलग-अलग थाना क्षेत्र में एक करोड़ 27 लाख रुपए से अधिक की राशि अब तक जप्त की गई है वहीं पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है जहां बायपास पर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान देर रात एक ट्रक में अवैध रूप से ले जाई जा रही एक हजार शराब की पेटियां बरामद की है।

मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के खंडवा रोड टोल टैक्स पर देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस को संदेश होने के चलते ट्रक को रोका गया जिसकी चेकिंग के दौरान ट्रक में एक हजार शराब की पेटी भरी हुई थी पुलिस में जब ट्रक ड्राइवर से दस्तावेज मांगे गए तो अबकारी विभाग वह ट्रक के कोई भी दस्तावेज ड्राइवर के पास मौजूद नहीं थे बताया जा रहा है कि ट्रक बड़वाह स्थित फैक्ट्री से देव गुराडिया स्थित वेयर हाउस पर ले जाई जा रही थी। 

फिलहाल पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर शराब जप्त कर ली है वहीं यह शराब किसकी है कितने समय से यहां शराब अवैध रूप से ले जाई जा रही थी इस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है जल्द ही कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद।